30 की हो गयी, ब्रेस्ट की यह जांच करायें जरूर

0
85

लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कैंसर से बचाव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. नीतू सिंह ने कहा कि 21 से 65 तक के उम्र की प्रत्येक महिला को तीन वर्ष के अन्तराल सरवाइकल कैंसर की जॉच कराना चाहिए। सरवाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारम्भ निदेशक प्रो. सी एम सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधीक्षक, श्रीमती सुमन सिंह, मुख्य नर्सिंग अधिकारी एवं संस्थान में कार्यरत नर्सिंग अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहें।

Advertisement

डा. नीतू सिंह ने कहा कि कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को अपने शरीर की साफ-सफाई रखना एवं पूरी नींद लेना चाहिए व धूम्रपान का सेवन नहीं करना चाहिए। संस्थान के निदेशक ने कैंसर से बचाव के बारे में नर्सिंग संर्वग से कहा कि हम इसके बारे में भली-भॉति जानते हैं, लेकिन अपने-अपने कार्य मे व्यस्त होने के कारण इसे अनदेखा कर देते हैं और अपनी जॉच समय पर नही करा पाते हैं। अपने साथ-साथ अपने रिश्तेदार व अपनी सोसाइटी में रह रहे लोगों को कैंसर से बचाव के बारे मे जागरूक करना है।

संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि कैंसर रोग प्लास्टिक से बने सामान के प्रयोग करने से होता है, इसलिए प्लास्टिक से बने सामान के प्रयोग से बचना चाहिए। रेडिएशन ऑन्कोलॉजी प्रो. रोहिनी खुराना ने कहा कि प्रत्येक महिला को 30 वर्ष की उम्र के उपरान्त ब्रोस्ट कैंसर की जॉच समय-समय पर कराते रहना चाहिए। मेमोग्राफी इसके जॉच करने का मुख्य श्रोत है और समय से उपचार भी जरूरी है। मेडिकल ऑन्कोलॉजी के डॉ. सक्षम सिंह ने बताया कि कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को साफ पानी का इस्तेमाल करना चाहिए व सनस्क्रीन का प्रयोग करना चाहिए।

Previous article40 के बाद फेफड़े की यह टेस्ट अवश्य कराएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here