…फिर चलेगा Polio अभियान

0
108

लखनऊ । पल्स पोलियो अभियान एक बार फिर आठ दिसंबर से चलाया जाएगा। पांच साल तक के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। करीब 7.31 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। वहीं विटमिन ए की खुराक नौ माह से पांच साल तक के 4.28 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी।
बुधवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में हुई।

Advertisement

एडीएम अमित कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसके साथ ही विटमिन ए कार्यक्रम की जिला टास्क फोर्स की बैठक भी हुई। चार दिसंबर से विटमिन ए की खुराक पिलाने का अभियान शुरू हुआ। जो तीन जनवरी 2025 तक चलेगा।
एडीएम अमित कुमार ने बताया कि कोई भी बच्चा पोलियो से बचाव की दवा पीने से न रह जाए। हाई रिस्क इलाकों में ज्यादा फोकस करें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एपी मिश्रा ने बताया कि पांच साल के 7.31 लाख बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाने का लक्ष्य है। बच्चों को बाइवलेन्ट ओरल पोलियो वैक्सीन (बीओपीवी) दी जाएगी। जो कि पोलियो वायरस टाइप-वन और टाइप-3 से सुरक्षा प्रदान करती है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि पोलियो की दवा बूथ लगाकर और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर भ्रमण कर बच्चों को पिलाई जाएगी।

पांच साल तक के बच्चों को दवा पिलाएं
आठ दिसंबर को जिला अस्पताल सहित सभी सीएचसी, पीएचसी और हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर सुबह आठ से शाम चार बजे तक बूथ लगाया जाएगा। अंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक और अपर प्राथमिक विद्यालयों पर भी बूथ लगेंगे। यह पूर्व की भांति खुलेंगे। विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बूथ दिवस के दिन मिड डे मील और पुष्टाहार का वितरण किया जाएगा। नौ से 13 दिसंबर तक स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर पोलियो से बचाव की दवा पिलाएंगे। इसके अलावा जो बच्चे दवा पीने से रह जाएंगे उनके लिए 16 दिसंबर को मॉपअप राउंड चलाया जाएगा।

2304 टीमें बनाई जाएंगी
अभियान को सफल बनाने के लिए घर-घर जाकर पोलियो से बचाव की दवा पिलाने के लिए 2304 टीमें बनाई गई हैं। 234 ट्रांजिट टीमों द्वारा साप्ताहिक बाजार, मेले, रेलवे व बस स्टेशन पर तथा 136 मोबाइल टीमों के द्वारा ईंट भट्टों, मलिन बस्ती व निर्माणाधीन स्थलों पर जाकर पांच साल तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाएगी। 2783 बूथ लगाए जाएंगे। अभियान में 568 सुपरवाइजर और 6837 वैक्सीनेटर लगाए गये हैं।

Previous articleकोरोना के बाद हार्ट व डायबिटीज हो तो रहे सर्तक
Next articleसमोसे, पकौड़ी ,हलवा के ज्यादा सेवन से हो सकती हार्ट डिजीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here