लखनऊ। कैंसर, कमर, जोड़ों में दर्द, फ्रैक्चर समेत दूसरी बीमारियों में मरीज को भीषण दर्द होता है। इस लिए समय पर इलाज आवश्यक होता है। इसमें पेन मैनेजमेंट एंड रीजेनरेटिव थेरेपी से मरीज को दर्द से काफी निजात दिलाया जा सकता है।
यह बात केजीएमयू कु लपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने शनिवार को केजीएमयू फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन (पीएमआर) विभाग में एकेडमी ऑफ पेन फिजियाट्रिस्ट की ओर से कार्यशाला में कही।
डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि पेन मैनेजमेंट एंड रीजेनरेटिव थेरेपी की उपयोगिता विभिन्न मांसपेशियों एवं जोड़ों की समस्याएं जैसे की ओस्टियो आर्थराइटिस, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, लंबर स्पॉन्डिलाइटिस व फ्रोजन शोल्डर जैसी बीमारियों के मैनेजमेंट में किया जाता है। पीएमआर विभाग प्रमुख डॉ. अनिल गुप्ता ने कहा कि हर चौथा व्यक्ति किसी न किसी कारण किसी प्रकार के दर्द से परेशान है। गठिया, जोड़ों में दर्द समेत दूसरी परेशानी बढ़ रही है। बदहाल सड़कों के कारण से कमर दर्द जैसी परेशानी बढ़ रही है।
इन समस्याओं को लंबे समय तक नजरअंदाज नहीं करते हुए समय पर बीमारी का इलाज कराना चाहिए। दवाओं के सेवन के साथ लाइफ स्टाइल में परिवर्तन जरूरी है। पेन मैनेजमेंट एंड रीजेनरेटिव थेरेपी में लेस्टेट तकनीक है। इससे मरीजों को दर्द से आराम पहुंचाने में मदद मिल रही है। एकेडमिक ऑफ पेन फिजियाट्रिस्ट के प्रेसिडेंट डॉ. एसएल यादव, डॉ. दिलीप कुमार, डॉ. सुधीर मिश्र, डॉ. गणेश यादव, डॉ. सुदीप गुप्ता, डॉ. अराधना शुक्ला, डॉ. जाकिर, डॉ. उत्कर्ष डॉ. जो एंटोनी, डॉ. रूठ, डॉ. नीलम, डॉ. डीआर फरीद, डॉ. धीरेंद्र समेत प्रदेश के करीब 60 से अधिक डॉक्टरों ने हिस्सा लिया।