शैक्षणिक और गैर गैर शैक्षणिक दोनो की एक हो हाजिरी प्रक्रिया
लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई के कर्मचारियों ने बायोमेट्रिक हाजिरी का एक जनवरी से बहिष्कार की चेतावनी दी है। कर्मचारियों का कहना है कि डॉक्टरों, रेजिडेंट और कर्मचारियों के फेशियल बेस्ड डाइनामिक अटेंडेंस में भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगा है। कर्मचारियों ने निदेशक को पत्र भेजकर बायोमेट्रिक अटेंडेंस में एक नियम लागू न किए जाने की मांग की है।
संस्थान में एक नवंबर से बायोमेट्रिक अटेंडेंस की शुरुआत हुई । गैर शैक्षणिक कर्मचारी लगातार इसी प्रक्रिया के तहत हाजिरी लगा रहे हैं। डॉक्टर, रेजिडेंट के बायोमेट्रिक अटेंडेंस के लिए अलग नियम है। एक ही संस्थान में अलग-अलग नियम लागू करना पूरी तरह से विधि सम्मत नहीं है। संजय गांधी पीजीआई कर्मचारी महासंघ के महामंत्री रामकुमार सिन्हा ने भी पूर्व में निदेशक को पत्र लिखकर विरोध जताया था।
कर्मचारी संघ के पूर्व महामंत्री धर्मेश कुमार, मेडिटेक एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके सिंह, महामंत्री सरोज वर्मा नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की अध्यक्ष लता सचान, कर्मचारी नेता नीलमणि तिवारी समेत विभिन्न संवर्ग के नेताओं ने बायोमेट्रिक अटेंडेंस का पुरजोर विरोध शुरू कर दिया है। संस्थान में कर्मचारी और फैकल्टी सदस्यों के लिए एक ही नियम होना चाहिए। इन नेताओं के साथ 300 से अधिक कर्मचारियों, अधिकारियों ने हस्ताक्षर करके पत्र भेजा है।