KGMU के 120 वें स्थापना दिवस में CM योगी आदित्यनाथ रहेंगे चीफ़ गेस्ट

0
94

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का 120 वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार को मनाया जाएगा। समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री केजीएमयू के मेधावियों को मेडिल प्रदान करेंगे। स्थापना दिवस समारोह में छात्राओं ने एक बार फिर अपना वर्चस्व कायम करते सबसे ज्यादा मेडल्स प्राप्त किये है। लगभग 80.31 प्रतिशत मेडल पर छात्राओं ने कब्जा जमाया है, जब कि 19.69 प्रतिशल मेडल पर छात्रों ने बाजी मारी है।

Advertisement

अटल बिहारी वाजपेई सांइटिफिक कन्वेंशन सेंटर केजीएमयू का 120 वां स्थापना दिवस समारोह मनेगा। शुक्रवार को कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने पत्रकार वार्ता में बताया कि कुल 66 मेधावियों को मेडल प्रदान किया जाएगा। इसमें कुल 53 छात्राओं ने मेडल पर कब्जा जमाया है, जबकि 13 छात्र मेडल जीतने में सफल रहे हैं। कुलपति ने बताया कि स्थापना दिवस पर कुल 63 गोल्ड मेडल हैं। इसमें 34 एमबीबीएस छात्रों ने प्राप्त किया है, जबकि 29 बीडीएस छात्रों ने। 44 सिल्वर मेडल में 19 एमबीबीएस व 25 बीडीएस छात्र-छात्राओं को सिल्वर मेडल मिलेगा। बारह ब्रााउंस मेडल हैं। छह एमबीबीएस व छह बीडीएस छात्रों को मेडल मिलेगा। इसके अलावा चार बुक प्राइस, चार कैश प्राइस, दो जानवी दत्त मेडल शामिल हैं। तीन स्पोर्टस कोटे के मेडल प्रदान किये जाएंगे। स्थापना दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। डॉ. नित्यानंद ने बताया कि केजीएमयू को रंगीन झालरों से सजाया जा रहा है।

समारोह में विशिष्ट अतिथि डिप्टी सीएम ब्राजेश पाठक और विशेष अतिथि राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह होंगे। समारोह में कानपुर आईआईटी के निदेशक डॉ. मनिन्द्र अग्रवाल व्याख्यान देंगे। कोविड संक्रमण के दौरान डॉ. मनिन्द्र अग्रवाल ने कई आंकलन किए थे। जो कोविड के प्रभाव पर सटीक निकले थे।

Previous articleकैंसर संस्थान में निदेशक पद पर नियुक्ति, फिर दूर की कौड़ी …
Next articleचुनौती का सामना करने वाला निखरता हैं : सीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here