*चुनौती का सामना करने वाला निखरता है*’
लखनऊ । किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के 120वें स्थापना दिवस पर सीएम योगी ने कहा कि कोई व्यक्ति हो या संस्था, उसकी पहचान संकट के समय में होती है। चुनौती का सामना करने वाला निखरता है। इससे भागने वाला बिखरता है। हमें निखरना है और जीवन में ईमानदारी के साथ काम करना है। हमें अपने भविष्य की कार्य योजना के लिए अभी से काम करना है। इस दौरान सीएम ने 67 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।
लखनऊ। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ के 120वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज विश्वविद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं एवं चिकित्सकों को सम्मानित कर किया गया। समझ में नर्सिंग नियमावली पुस्तक का विमोचन किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री Narendra Modi की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए KGMU आज देश के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान के रूप में अपनी यात्रा को आगे बढ़ा रहा है।
उन्होंने कहा कि 120 वर्षों की इस शानदार यात्रा के लिए KGMU परिवार को हार्दिक बधाई एवं विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं। इस अवसर पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और स्वास्थ्य राज्य मंत्री सहित आईआईटी कानपुर के निदेशक मनेद्र अग्रवाल भी मौजूद है।
निदेशक
आईं आई टी कानपुर ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रॉबोट का महत्व सभी क्षेत्रों में बढ़ता जा रहा है खासकर चिकित्सा से क्षेत्र में रॉबोट सर्जरी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डाटा के आधार पर निष्कर्ष निकालना बीमारियों के इलाज के लिए बेहतर होता जा रहा है।
अभी इस पर और काम करने की आवश्यकता है। आईआईटी कानपुर लगातार केजीएमयू के साथ मिलकर चिकित्सा के क्षेत्र में नए अनुसंधान कर रहा है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बीके ओझा चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुरेश कुमार और न्यूरोलॉजी के प्रमुख डॉ आर के गर्ग को सम्मानित किया गया।