केंद्र सरकार ने No Detention Policy समाप्त की, 5,8 क्लास में फेल होने पर नहीं होगें प्रमोट

0
156

न्यूज । केंद्र सरकार ने नो डिटेंशन पॉलिसी (No Detention Policy) को खत्‍म कर दिया है. अब पांचवी और आठवीं क्‍लास के छात्रों के लिए ‘‘अनुत्तीर्ण न करने की नीति” को खत्म कर दिया है. नए नियमों के तहत अब पांचवीं और आठवीं के छात्र क्‍लास में फेल होते हैं तो उन्‍हें अगली क्‍लास में प्रमोट नहीं किया जाएगा।

Advertisement

वर्ष 2019 में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (Right to Education Act) में संशोधन के बाद, कम से कम 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों ने पहले ही इन दो कक्षाओं के लिए ‘‘अनुत्तीर्ण न करने की नीति” को खत्म कर दिया है.

छात्र को स्‍कूल से नहीं किया जाएगा निष्‍कासित*

राजपत्र अधिसूचना के अनुसार, नियमित परीक्षा के आयोजन के बाद यदि कोई बच्चा समय-समय पर अधिसूचित पदोन्नति मानदंडों को पूरा करने में विफल रहता है तो उसे परिणाम की घोषणा की तारीख से दो महीने की अवधि के भीतर अतिरिक्त निर्देश और पुनः परीक्षा का अवसर दिया जाएगा.

साथ ही कहा गया है कि यदि पुनः परीक्षा में बैठने वाला छात्र पदोन्नति (अगली कक्षा में जाने की अर्हता) के मानदंडों को पूरा करने में असफल रहता है तो उसे पांचवीं या आठवीं कक्षा में ही रोक दिया जाएगा।

हालांकि, सरकार ने स्पष्ट किया है कि किसी भी बच्चे को प्रारंभिक शिक्षा पूरी होने तक स्कूल से निष्कासित नहीं किया जाएगा.

केंद्र के 3000 से अधिक स्‍कूलों पर होगा लागू
शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, यह अधिसूचना केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और सैनिक स्कूलों सहित केंद्र सरकार द्वारा संचालित 3,000 से अधिक स्कूलों पर लागू होगी।

Previous articleयोगी सरकार ने प्रदेश के 122 सीएचसी को कायाकल्प अवार्ड दिलाने को कसी कमर
Next articleमहाकुम्भ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं : मुख्यमंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here