प्रयागराज में आयुष महाकुंभ को संबोधित करेंगे: डॉ. द्विवेदी

0
294

*लखनऊ । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है । इसके पूर्व वहाँ 2 से 6 जनवरी तक आयुष महाकुंभ एवं ग्लोबल आयुष एक्सपो 2025 का आयोजित किया जा रहा है, इसमें देश भर के चुनिंदा विश्वप्रसिद्ध आयुष चिकित्सा विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। इस 5 दिनी आयोजन के तहत, 5 जनवरी को आयोजित वैज्ञानिक सत्र में इंदौर के प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक और सी सी आर एच, आयुष मंत्रालय के वैज्ञानिक सलाहकार मंडल के सदस्य डॉ. ए.के. द्विवेदी अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

Advertisement

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रयागराज में आने वाले लोगों को आयुष चिकित्सा के द्वारा स्वस्थ रखना है। डॉ एके द्विवेदी लोगों को बतायेंगे कि भारतीय खाद्य पदार्थों का सेवन करके लोग कैसे ठंड से बच सकेंगे और कैसे बीमार होने से बचेंगे।
आयुष महाकुंभ में दैनिक योग, ध्यान, प्राणायम एवं आयुर्वेद तथा होम्योपैथी के विशेष सत्रों के साथ-साथ प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ भी स्वस्थ रहने के सरल तरीके सुझाएंगे।

सम्पूर्ण देश से पधारे प्रसिद्ध आयुष चिकित्सा विशेषज्ञ निःशुल्क परामर्श एवं उपचार प्रदान करेंगे। इस दौरान आयुष, शिल्पकला, गृह उद्योग, हस्तशिल्प एवं खाद्य समेत 36 वर्गो की प्रदर्शनियाँ भी लगाई जाएंगी।

Previous articleअत्याधुनिक उपकरणों से हो रही ‘संगम’ की सुरक्षा और निगरानी
Next articleमरीज की शारीरिक स्थित को देखते हुए करें इलाज: डॉ एके द्विवेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here