लखनऊ। एचपीएमवी वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी अस्पतालों की व्यवस्था की जानकारी मांगी गयी है। राजधानी के तीन प्रमुख अस्पतालों में बिस्तर रिजर्व करने के साथ आक्सीजन आपूर्ति को चाक चौंबद रखने को कहा गया है। इसके अलावा पर्याप्त दवाओं का स्टाक रखने के लिए कहा गया है। एचपीएमवी वायरस को लेकर जागरूकता बढ़ाने के निर्देश जारी किये गये है।
सरकारी अस्पतालों के बड़े रेफरल सेंटर बलरामपुर अस्पताल में एचपीएमवी वायरस को लेकर तीस बिस्तर आक्सीजन वाले रिसर्व कर दिये गये है। अस्पताल में सभी क्लीनिक व्यवस्था को चाक चौंबद रखने के लिए कहा गया है। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. संजय का कहना है कि सम्बधित स्टाफ को अवेयर किया जा चुका है।
सिविल अस्पताल में भी तीस बिस्तरों का आक्सीजन युक्त वार्ड तैयार कर दिया गया है। इसके अलावा अस्पताल के मेडिकल स्टाफ को भी अलर्ट कर दिया गया है। अस्पताल के निदेशक डा. सुनील कुमार ने बताया कि एचपीएमवी वायरस को लेकर दिये गये निर्देश का पालन किया जा रहा है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक दवाएं भी पर्याप्त मात्रा में है।
लोक बंधु अस्पताल में आक्सीजन सुविधा से युक्त बारह बिस्तरों को रिजर्व में रखा गया है। इनमें छह बिस्तर महिला व छह बिस्तर पुरूष के लिए रिजर्व किया गया है। अस्पताल के स्टाफ को अवेयर करने के साथ ही जागरूकता बढ़ाने के लिए कहा गया है। डीजी मेडिकल हेल्थ डा. रतन पाल सिंह का कहना है कि एचपीएमवी वायरस को लेकर अवेयरनेस बढ़ाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि किसी को पैनिक नही होना है। सभी सावधान रहने की आवश्यकता है।