पत्रकारों के साथ प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने चखा तहरी का स्वाद

0
127

एनेक्सी सचिवालय में तहरी भोज का भव्य आयोजन

Advertisement

उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति पुनर्गठित के सैकड़ों पत्रकार व एनेक्सी सचिवालय के सैकड़ों कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति (पुनर्गठित) के तत्वावधान में एनेक्सी सचिवालय में तहरी भोज का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन आपसी सामंजस्य, संवाद और सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव (सूचना, गृह व मुख्यमंत्री) श्री संजय प्रसाद ने तहरी का स्वाद चखा और आयोजन की सराहना की। उन्होंने इसे आपसी संवाद और सामूहिकता को मजबूत करने वाला कदम बताया। श्री प्रसाद ने कहा, “इस तरह के आयोजनों से पत्रकारिता जगत और सरकार के बीच संवाद बेहतर होता है।

आयोजन में सैकड़ों पत्रकारों और एनेक्सी सचिवालय के कर्मचारियों ने भाग लिया। समिति के संयोजक प्रभात त्रिपाठी ने कहा, “तहरी भोज भारतीय संस्कृति में सामूहिकता और सहयोग का प्रतीक है। ऐसे आयोजन कार्यस्थल पर सौहार्द और आपसी विश्वास को बढ़ावा देते हैं।

समिति के प्रशासनिक सलाहकार शेखर श्रीवास्तव ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने में सभी पत्रकारों ने सहयोग किया एवं उत्साहपूर्वक योगदान दिया। सचिवालय में आयोजित समित द्वारा यह पहला तहरी भोज एक यादगार क्षण बन गया।

सांस्कृतिक एकता और सौहार्द का प्रतीक
तहरी भोज ने न केवल पत्रकारों और कर्मचारियों को जोड़ा, बल्कि एकजुटता और भाईचारे का भी संदेश दिया। इस आयोजन को सभी ने सराहा और इसे नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

Previous articleविहिप शिवाजी नगर प्रखंड के तहरी सहभोज में शामिल हुए कार्यकर्ता
Next articleUPWJU ने किया महाकुंभ पहुंचे उत्कल जर्नलिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष का स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here