लखनऊ,। महाकुंभ और राम मंदिर अयोध्या के दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश पहुंचे ओडिशा के जाने-माने पत्रकार, इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्लूजे) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्कल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (यूजेए) अध्यक्ष बिभूति भूषण कार का राजधानी लखनऊ में यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (यूपीडब्लूजेयू ) पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया।यूजेए अध्यक्ष कार को राम दरबार का प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए यूपीडब्लूजेयू अध्यक्ष टीबी सिंह ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश और ओडिशा की संस्कृतियों का सम्मिलन है और इससे देश की सांस्कृतिक एकता को मजबूती मिलती है। उन्होंने से ओडिशा से आए पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
बिभूति भूषण कार ने प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए कहा कि प्रथम अमृत स्नान पर उमड़ी करोड़ों की भीड़ को नियंत्रित करने और सुगम स्नान के प्रबंध के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर दर्शन के बाद वहां की दिव्यता की सराहना की।
यूजेए अध्यक्ष और ओडिशा के प्रतिनिधि मंडल के स्वागत में यूपीडब्लूजेयू अध्यक्ष टीबी सिंह के अलावा संगठन सचिव आचार्य अजय त्रिवेदी, प्रदेश सचिव राजेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष एंथोनी सिंह और आईएफडब्लूजे राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ कलहंस मौजूद थे।