UPWJU ने किया महाकुंभ पहुंचे उत्कल जर्नलिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष का स्वागत

0
129

लखनऊ,। महाकुंभ और राम मंदिर अयोध्या के दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश पहुंचे ओडिशा के जाने-माने पत्रकार, इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (आईएफडब्लूजे) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्कल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (यूजेए) अध्यक्ष बिभूति भूषण कार का राजधानी लखनऊ में यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन (यूपीडब्लूजेयू ) पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया।यूजेए अध्यक्ष कार को राम दरबार का प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए यूपीडब्लूजेयू अध्यक्ष टीबी सिंह ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश और ओडिशा की संस्कृतियों का सम्मिलन है और इससे देश की सांस्कृतिक एकता को मजबूती मिलती है। उन्होंने से ओडिशा से आए पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

Advertisement

बिभूति भूषण कार ने प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए कहा कि प्रथम अमृत स्नान पर उमड़ी करोड़ों की भीड़ को नियंत्रित करने और सुगम स्नान के प्रबंध के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर दर्शन के बाद वहां की दिव्यता की सराहना की।

यूजेए अध्यक्ष और ओडिशा के प्रतिनिधि मंडल के स्वागत में यूपीडब्लूजेयू अध्यक्ष टीबी सिंह के अलावा संगठन सचिव आचार्य अजय त्रिवेदी, प्रदेश सचिव राजेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष एंथोनी सिंह और आईएफडब्लूजे राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ कलहंस मौजूद थे।

Previous articleपत्रकारों के साथ प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने चखा तहरी का स्वाद
Next articleKgmu : हास्टल से कूदी JR.Drocter को आया होश, खतरा कम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here