Kgmu: सर्जरी विभाग को गिफ्ट में मिला रोबोट

0
41

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के जनरल सर्जरी विभाग में जल्दी अत्याधुनिक तकनीक से मरीजों को इलाज मिलेगा। विभाग में मार्च से रोबोटिक सर्जरी शुरू करने की तैयारी शुरू कर दी है। पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया ने विभाग को रोबोट गिफ्ट किया है। मंगलवार को कारपोरेशन केजीएमयू जनरल सर्जरी विभाग के 131 वें स्थापना दिवस समारोह में रोबोट सौंपने की प्रक्रिया पूरी कर लेगा।

Advertisement

सोमवार को यह बात केजीएमयू जनरल सर्जरी विभाग प्रमुख डॉ. अभिनव अरुण सोनकर ने सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। डॉ. सोनकर ने बताया कि 11 से 14 फरवरी तक विभाग में सेमिनार होंगे। इसके साथ ही 15 फरवरी को अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में स्थापना दिवस समारोह कि या जा रहा है। मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा होंगे, जब कि कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी।

डॉ. अभिनव ने बताया कि विभाग में जनरल के अलावा लगातार ओपेन सर्जरी की जा रही है। लैप्रोस्कोप, थोरैकोस्कोपिक और एंडोयूरोलॉजिकल तकनीक से सर्जरी की जा रही है। मरीजों को और अत्याधुनिक इलाज देने के लिए रोबोटिक सर्जरी शुरू की जा रही है। इसके लिए विभाग में रोबोट स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया सीएसआर फंड से रोबोट उपलब्ध करा रही है। इसके बाद मार्च से रोबोटिक सर्जरी शुरू कर दी जाएगी। इससे पहले विभाग के डॉक्टरों को दिल्ली एम्स में रोबोटिक सर्जरी का प्रशिक्षण कराया जाएगा। इसके बाद रोबोटिक सर्जरी की शुल्क निर्धारित कर दी जाएंगी।

Previous articlePGI ब्लड बैंक के डाक्टर का नौकरी से इस्तीफा
Next articleमहाकुम्भ में महामहिम ने भी लगाई आस्था की डुबकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here