लखनऊ। वयोवृद्ध शिक्षक यदुनाथ प्रसाद द्विवेदी आज नहीं रहे। पचासी वर्षीय श्री यदुनाथ प्रसाद द्विवेदी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के गुरु थे, दिवंगत शिक्षक जनपद हरदोई के मल्लावां क्षेत्र के गांव राघव रामपुर के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार दिवंगत शिक्षक कल शाम सदर कैंट रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित दुर्गा मंदिर में दर्शन के लिए गए थे।
इसी बीच रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय सामने से आ रही ट्रेन की चपेट में आने के भय से लगे सदमे के कारण सड़क पर गिर गए और उनकी असामयिक मृत्यु हो गयी। इस दुखद घटना की खबर के फैलते ही बड़ी संख्या में राजनेता, अधिकारी, शिक्षकगण, पत्रकार और समाजसेवी सहित बड़ी संख्या में तमाम लोग उनके पास पहुंचे किन्तु तब तक उनकी सांसे थम चुकी थी।
्
उनके अंतिम दर्शन के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक उदयगंज निवासी उनके दामाद, सचिवालय के संयुक्त सचिव अखिलेश मिश्रा के सरकारी आवास पर पहुंचे और शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद अमित चौधरी पूर्व पार्षद दिनेश यादव मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी चंद्र विजय वर्मा आदि उपस्थित रहे। वरिष्ठ पत्रकार एस.पी.सिंह राजेन्द्र सिंह, राजकुमार सोनकर (वरिष्ठ भाजपा नेता), वरिष्ठ पत्रकार श्याम कुमार, आनंद मिश्र, प्रदीप यादव, विमल यादव, शैलेन्द्र यादव अनुसचिव संजय मौर्या सहित उप सचिव संतोष यादव आदि तमाम लोग मौजूद रहे। स्वर्गीय श्री द्विवेदी का अंतिम संस्कार यात्रा उनके पैतृक गांव राघव रामपुर से मेहंदी गंगा घाट पर किया गया।