Kgmu कुलपति पद्मश्री प्रो.सोनिया नित्यानंद को Kgmu शिक्षक संघ ने किया सम्मानित

0
104

केजीएमयू शिक्षक संघ

Advertisement

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने बृहस्पतिवार को कुलपति सोनिया नित्यानंद को पद्म श्री सम्मान प्राप्त होने के उपलक्ष्य में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में सभी शिक्षकों ने बढ़-चढ़ कर उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस सम्मान समारोह में कुलपति सोनिया नित्यानंद के एम.बी.बी.एस. व एम.डी के दौरान उनके शिक्षक रहे प्रो. एम के मित्रा, प्रो. सीजी अग्रवाल एवं प्रो. अशोक चन्द्रा ने उनके साथ यादें साझा कीं।

डा. के के सिंह ने प्रो. सोनिया नित्यानन्द को पद्म श्री सम्मानित होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम सभी शिक्षकों को प्रो. नित्यानंद से प्रोरणा लेनी चाहिए। एक व्यक्ति द्वारा अपने परिश्रम एवं लगन से इस उचाई तक पहुंचा जा सकता है और उत्कृष्ट सम्मान को प्राप्त किया जा सकता है।

कुलपति सोनिया नित्यानंद ने अपने गुरुओं व समकक्ष डाक्टरों को याद करते हुए कहा कि उनके इस कार्यकाल में उनका साथ दिया और प्रेरित किया। उन्होनें अपने माता, पिता, भाई एवं पति को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके साथ के बिना यहां तक पहुंचना सम्भव नहीं था।

सभा को पद्म प्रो. कुरील व डा. बीसी राय, डा प्रदीप टण्डन ने भी संबोधित किया। प्रो. संतोष कुमार ने स्वागत भाषण व डा. भाष्कर अग्रवान ने सभा को धन्यवाद किया। इस सम्मान समारोह में केजीएमयू के शिक्षक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Previous articleबुद्धेश्वर रिंग रोड स्थित शादी समारोह में पहुंचा तेंदुआ, मची भगदड़, तीन चोटिल
Next articleबुद्धेश्वर रिंग रोड के शादी में पहुंचे तेंदुए को रेस्क्यू कर सोनारीपुर जंगल में छोड़ा गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here