News. दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सोमवार सुबह-सुबह ये झटके महसूस हुए हैं। अभी लोग बिस्तर से उठे ही थे इसी दौरान सबकुछ हिलने लगा। लोगों ने बताया कि काफी तेज झटके थे।
Advertisement
बहुत तेज वाइब्रेशन के साथ भूकंप के झटके महसूस हुए। कुछ लोगों का ये भी कहना है कि लगा जैसे बम ब्लास्ट हुआ हो। भूकंप की वजह से एक दहशत का माहौल बन गया। भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर के अलावा पड़ोसी राज्यों में भी महसूस किए गए।
जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए तो लोग घरों से बाहर आने लगे। बड़ी-बड़ी हाईराइज बिल्डिंग में लोगों को झटके ज्यादा महसूस हुए। वो तुरंत ही बाहर भागे। भूकंप से अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह धरती कांप उठी। बहुत जोरदार भूकंप की वजह से काफी देर तक सब हिलने लगा।