आपके सुझाव महत्वपूर्ण, संयुक्त प्रयास से प्रदेश को बनाएंगे नंबर वनः ब्रजेश पाठक

0
104

विधानसभा एवं विधान परिषद की स्थायी समिति (स्वास्थ्य) की बैठक में डिप्टी सीएम ने दी विभागीय कार्यों की जानकारी

Advertisement

कहा, गुणवत्तापरक इलाज मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता, प्रदेश में लगातार अपग्रेड हो रहीं स्वास्थ्य सुविधाएं

लखनऊ। प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को निःशुल्क एवं गुणवत्तापरक उपचार उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारी सरकार प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार अपग्रेड कर रही है। आपके सुझावों का स्वागत है। आपके सुझाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। निश्चित तौर पर हम और आप संयुक्त रूप से प्रदेश को हर क्षेत्र में देश में नंबर वन बनाएंगे। यह कहना है डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का।
मंगलवार को योजना भवन में आहूत स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विधानसभा एवं विधान परिषद की स्थायी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्य हो रहा है। वर्ष 2017 से पहले क्या स्थिति थी, यह किसी से छिपी नहीं है। आज हम सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक मरीजों को इलाज मुहैया करा रहे हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि आज समिति के सम्मुख विभागीय गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण भी किया गया।

प्रस्तुतिकरण में प्रदेश में संचालित स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों, मरीजों को मिलने वालीं गुणवत्तापरक सुविधाएं, निर्माण कार्य व अन्य विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में हम काफी काम कर रहे हैं। प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में भी मरीज को इलाज मिल रहा है। उन्होंने बताया कि हम संचारी रोग अभियानों का संचालन करते हैं, जिसके चलते डेंगू, मलेरिया, दिमागी बुखार जैसे संचारी रोगों पर काफी हद तक रोक लगाने में सफल हुए हैं। टेली मेडिसिन सेवा, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम से लोगों को काफी लाभ प्राप्त हुआ है। मीटिंग के दौरान समिति के सदस्यों ने डिप्टी सीएम के समक्ष अपने सुझाव रखे। प्रदेश एवं अपने विधानसभा क्षेत्रों के स्तर पर प्राप्त हुए कई सुझावों पर डिप्टी सीएम ने सहमति जताते हुए विस्तार से प्रस्तावों को भेजने को कहा।

*ई रूपी वाउचर से मिल रही मदद*
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत मातृ-शिशु स्वास्थ्य परीक्षण, ई रूपी वाउचर के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को सूचीबद्ध कर निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर निःशुल्क सेवा उपलब्ध कराई जा रही है। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार नियोजन कार्यक्रम के संचालन से आमजन को सीधे लाभ प्राप्त हो रहा है। डिप्टी सीएम ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, ग्रामीण क्षेत्रों में उपकेंद्रों की स्थापना भी की गई है। एम्बुलेंस सेवा, डायलिसिस, सीटी स्कैन की सुविधाओं को अपग्रेड किया गया है।

*चिकित्सकों की कर रहे तैनाती*
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि नियमानुसार लेवल-2 चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मानव संसाधन की अतिरिक्त नियुक्तियां की जा रही हैं। कैशलैस चिकित्सा, ई संजीवनी से भी मरीजों को इलाज प्राप्त हो रहा है।

Previous articleKGMU : TVU के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने गंभीर मरीज को दी जिंदगी
Next articleKgmu: डाक्टरों ने प्राइवेट प्रैक्टिस किया, होगा एक्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here