नवजीवन इंटर कॉलेज के मानस ने 100 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया
मुख्य अतिथि डॉ. दिलीप अग्निहोत्री ने किया छात्रों का उत्साहवर्धन
लखनऊ। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का जनपद स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को गोमतीनगर स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों से चयनित 30 मेधावी छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी, मेडल, प्रमाण पत्र, अंगवस्त्र व साहित्य भेंटकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 5 से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के सूचना आयुक्त डॉ. दिलीप अग्निहोत्री उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में शांतिकुंज प्रतिनिधि देशबंधु तिवारी तथा अयोध्या ज़ोन समन्वयक भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। मुख्य अतिथि का स्वागत राधे श्याम त्रिपाठी और एस. पी. अवस्थी ने अंगवस्त्र और पूज्य गुरुदेव का साहित्य भेंट कर किया।
डॉ. दिलीप अग्निहोत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि “भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जैसे आयोजन छात्रों में न केवल भारतीय परंपराओं के प्रति समझ और श्रद्धा उत्पन्न करते हैं, बल्कि उनके अंदर नैतिक मूल्यों का विकास भी करते हैं। यह प्रयास भावी पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम में नवजीवन इंटर कॉलेज के छात्र मानस ने 100 में से 100 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और जिले में रिकॉर्ड बनाया। उनके साथ अन्य वरीयता प्राप्त छात्रों को भी मंच पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर गायत्री परिवार के सुरेंद्र सिंह, दिनेश यादव, जिला समन्वयक अतुल सिंह, गोपाल ओझा, सुरेश यादव, अनिल तिवारी, प्रताप नारायण, जय करन पाल, अशोक पाल, माधुरी पांडेय, माया अवस्थी, रेखा मुकुल, नितिन पांडेय, धीरज मिश्रा सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
समारोह का संचालन ज्ञान श्रीवास्तव द्वारा किया गया, जबकि आयोजन की जिम्मेदारी लखनऊ जिले के संयोजक महिपाल ने निभाई। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश परीक्षा संयोजक एस. के. श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
मीडिया प्रभारी अशोक कुमार पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि, “यह परीक्षा प्रतिवर्ष जिले के विभिन्न विद्यालयों में कराई जाती है, जिसमें उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया जाता है।
अंत में मुख्य प्रबंध ट्रस्टी एस. पी. अवस्थी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन शांतिपाठ और सामूहिक भोज के साथ हुआ।