पीडियाट्रिक आर्थो ट्रामा से बचेगी आपके लाल की जान

0
1231

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय देश का पहला पीडियाट्रिक आर्थो ट्रामा विभाग शुरु करने वाला विश्वविद्यालय बनने जा रहा है। इस विभाग के प्रमुख डा. अजय सिंह होगे। डा सिंह पीडियाट्रिक ट्रामा के विशेषज्ञ है। उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया कि यह विभाग पीजीआई के समीप ट्रामा सेंटर टू में शुरु हो रहा है। यहां बच्चों के इलाज के लिए 30 बिस्तर उपलब्ध है।

Advertisement

ट्रामा सेंटर टू में शुरु हो रहा है इलाज –

डा सिंह ने बताया कि विदेशो में एक्सीडेंटल मामलो में 30 प्रतिशत बच्चे होते है जिनमें 20 प्रतिशत बच्चों की जान बचा ली जाती है पर हमारे देश में ऐसी कोई व्यवस्था नही है। उन्होंने बताया कि एम सी आई से भी इस अलग पाठ्यक्रम शुरु करने का अनुरोध किया गया है।
एक्सीडेंट के बचाव करने व जागरुक करने के लिए कई संगठनों से वार्ता चल रही है।

Next articleचिकित्सा जगत की चुनौतियाँ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here