जाने क्यों? घातक हो सकता है सेल्फी लेना

0
1442
Photo Source: http://st1.bollywoodlife.com/

किसी ने खूब कहा कि चीज की अती नही करनी चाहिए वरना वो अापको नुकसान पहुंचा सकती हैं। कुछ ऐसा ही सेल्फी के साथ मे। अगर देखा जाए तो अाज हर कोई सेल्फी का दिवाना बन चुका है, और उन्हें यह ध्यान भी नही रहता कि वह किस बीमारी या मुसीबत को न्यौता दे रहें हैं।

Advertisement
  • अगर डॉक्टर्स की माने तो सेल्फी लेने से स्किन तो खराब होती ही है साथ ही यह झुर्रियों का कारण भी बन सकती हैं। कुछ लोगों में सेल्फी का नशा सा होता है वे कई बार सेल्फी लेते हैं। स्मार्टफोन से निकलने वाली लाइट और रेडिएशन चेहरे को नुकासान पहुंचाती है। डरमोलोजिस्ट ने चेताया है इससे झुर्रियां तेजी से बढ़ती हैं।
  • लिनिया स्किन क्लिनिक के मडिकल डायरेक्टर सिमोन जोकी ने कहा ज्यादा सेल्फी लेने वोलों को चिंता करनी चाहिए क्योंकि स्क्रीन से निकली ब्लू लाइट चेहरे के लिए खतरनाक है।
  • टेलीग्राफ के मुताबिक विशेषज्ञ महसूस करते हैं कि मोबाइल फोन से निकलने वाले इलेक्ट्रोमैनेटिक रेडीएशन से स्किन को नुकसान होता है।अमेरिका हेल्थ संस्थान के जीन ओबेगे ने कहा हमें इससे सुरक्षा के उपाय ढूंढने होंगे।
  • जो लोग ज्यादा सेल्फी लेते हैं उन्हें थोड़ा संभलने की जरूरत है क्योंकि अति हर चीज की बुरी होती है।
Previous articleअस्पताल जाने से पहले आपको अपने अधिकार पता हैं?
Next articleअगर लड़का पैदा करना है तो सेक्स से पहले खाएं ये दवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here