लखनऊ। आशियाना थानाक्षेत्र के बंगला बाजार स्थित उसरी गांव में सोमवार शाम आबकारी टीम ने औचक छापा मारकर सैकड़ो लीटर
कच्ची शराब संग पांच युवकों को गिर तार किया। उसके बाद आशियाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मौके पर ही आबकारी की टीम ने लगभग दो कुंटल लहन नष्ट की, वहीं इस कारोबार में लिप्त मु य सरगना मौके से फरार हो गया। सोमवार शाम लगभग 5 बजे आबकारी टीम ने आशियाना थाना के बंगला बाजार स्थित उसरी गांव में अचानक से छापामारी की। लगभग एक कुंटल देशी कच्ची शराब समेत लगभग दो कुंटल लहन पकडा। मौके पर आबकारी टीम ने पांच युवकों को पकड़ लिया।
पकड़े गये युवकों ने अपना परिचय आशीष पुत्र अ िबका निवासी छूआडा खेड़ा थाना आशियाना, राजू पुत्र स्व. जगदीश निवासी तोपखाना कैंट, आकाश पुत्र नन्द किशोर निवासी तोपखाना कैंट, कुईयन पुत्र किशोरी लाल निवासी तेलीबाग चौराहा और रामलखन पुत्र किशन निवासी देवीखेड़ा थाना आशियाना के रूप में हुई। वहीं मु य सरगना राका पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी उसरी थाना आशियाना मौके से भागने में सफल रहा। आबकारी टीम ने बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर पकड़े गये युवकों को बरामद कच्ची शराब को स्थानीय थाना आशियाना के सुपुर्द कर आबकारी एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कराया।
आबकारी निरीक्षक अश्वनी कुमार ने बताया कि राका पुत्र अयोध्या पर आबकारी एक्ट 272 के तहत पहले से मुकद्दमा दर्ज है और तलाश की जा रही है। आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक ए: एन सिंह, निरीक्षक शैलेन्द्र बहादुर सिंह, सिपाही राम मोहन, सुलेखा समेत कई लोग शामिल रहे है।