लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई का राजधानी कोरोना अस्पताल का ( कोविड 19) रविवार से काम करना शुरू कर रहा है। 210 बिस्तरों वाले इस अस्पताल खासियत यह होगी कि अगर कोरोना के मरीज को कार्डियक, न्यूरों तथा अन्य प्रकार की बीमारी है तो उसका इलाज भी कोरोना बीमारी के साथ हो सकेगा। अस्पताल में वर्तमान में बीस वेंटिलेटर भी लगाये गये है, ताकि अगर गंभीर मरीज होगा तो तत्काल मरीज को इलाज मिल सकेगा। पीजीआई प्रशासन का कहना है कि एक छत के नीचे सभी कोरोना के संक्रमित मरीजों को उच्चस्तरीय इलाज मुहैया कराया जाएगा।
बताते चले कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कोरोना के मरीजों का उच्चस्तरीय इलाज के लिए पीजीआई के अपेक्स ट्रामा सेंटर को राजधानी कोरोना अस्पताल में परिवर्तित कर दिया गया है। अस्पताल में 210 बिस्तर तथा बीस वेंटिलेटर लगाये गये है। जल्द ही आैर वेंटिलेटर लगाये जाने की तैयारी है। अस्पताल की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए आज सुबह से सुपर स्पेशिलिटी विभाग के चिकित्सक ने अपनी-अपनी तैयारी में जुटे थे। वेटिंलेटर यूनिट से लेकर दवा सहित सर्जिकल आइटम के साथ ही नियोनेटल के इलाज की समस्त सामाग्री की मौजूद है। जो कि दवाओं व अन्य सामान की कमी रह गयी है, वह लिस्ट सेन्ट्रल स्टोर को भेज कर उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।
निदेशक प्रोफेसर आर के धीमान, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर अमित अग्रवाल ने संस्थान के अलग अलग विभागों ने आई सी यू मरीजों के औषधियों एवं सर्जिकल संसाधनों को तत्काल उपलब्ध कराने निर्देश दिये है। सफाई कर्मचारियों सहित नसेँस पैरामेडिकल मरीज सहायक को सेफ्टी के लिए समस्त लोगों को पी पी किट से मुस्तैद किया जा रहा है। राजधानी कोरोना अस्पताल कोविड 19 को समस्त 210 बेड को संक्रमण मुक्ति के लिए फॉगिंग कराया गया। गल्ब्स, फेस माक्स, सैनिटाइजशन को इस्तेमाल के लिए भी तैयारी करायी।
कोविड के नोडल अफीसर डॉ आर के सिंह को ओल्ड ओ पी डी के हाल नं 3 के पैल्लवी वाडॅ में स्थापित कोरोना वाडॅ को राजधानी अस्पताल कोरोना मे शिफ्ट कर लिया जाएगा, जिससे कि कोरोना के मरीजों को किसी तरह कि परेशानी न होने पाये।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.