आखिरी सावन के सोमवार पर दोपहर में बंद होगा मंदिर

0
1059

लखनऊ – डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मठ मंदिर सात अगस्त, 2017 दिन सोमवार को दोपहर 1:52 बजे से भक्तों के लिए बंद रहेगा। मनकामेश्वर मठ मंदिर की श्रीमहंत देव्या गिरि जी महाराज ने बताया कि सात अगस्त को चंद्रग्रहण पड़ रहा है। इस वजह से सूतक दोपहर 1:52 बजे से शुरू होकर नौ घंटे तक चलेगा। चंद्रग्रहण रात 10:52 बजे से शुरू होगा। जबकि मोक्ष काल रात 12:48 बजे तक रहेगा।

Advertisement

सूतक ग्रहण से नौ घंटे पहले ही लग जायेगा। इस वजह से दोपहर 1:52 बजे से सावन का सोमवार होने के बाद भी मंदिर परिसर के सभी कपाट भक्तों के लिए बंद रहेंगे। महंत देव्या गिरि ने बताया कि ग्रहण काल एवं सूतक काल में देवमूर्ति का स्पर्श नहीं करना चाहिए। इसलिए सभी भक्तों से अपील की जाती है कि वह दोपहर डेढ़ बजे तक सात अगस्त दिन सोमवार को भगवान शिव के दर्शन कर लें। उसके बाद मंदिर नहीं खुलेगा।

(देव्या गिरि)

श्रीमहन्त देव्या गिरि महाराज

Previous articleराज महाजन भी आयेंगे बिग बॉस के घर में, जानिये इनके बारे में 5 अनूठी बातें
Next articleआयुर्वेद रखे आपको बरसाती बीमारियों से दूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here