लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में आये दिन तीमादारों द्वारा रेजीडेंट डाक्टर व कर्मचारियों के साथ मारपीट घटनाओं के रोकथाम के लिए अस्थायी पुलिस चौकी का निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। सेंटर के एंट्री गेट के पास ही पुलिस चौकी का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। बताते चले कि केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में 15 मई की रात करीब 2 बजे तीमारदारों द्वारा रेजिडेंट डॉक्टरों व कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई थी। इसके बाद से कर्मचारी संघ व रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन की ओर से सुरक्षा व्सवस्था में सुधार लाने की लगातार मांगे रखी जा रही थीं। रविवार को र्कचारी संघ के अध्यक्ष विकास सिंह, उपाध्यक्ष अनिल, मंत्री राधेलाल सहित पदाधिकारियों ने बैठक की थी। केजीएमयू के सीएमएस प्रो. एसएन शंखवार ने बताया कि आए दिन हो रही घटनाओं को देखते हुए फिलहाल अस्थायी तौर पर पुलिस चौकी का निर्माण कराया जा रहा है।
इसके बाद ट्रामा सेंटर में स्थायी तौर पर पुलिस चौकी बनाए जाने के लिए शासन से मांग की जाएगी। शनिवार को चौक कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद अध्यक्ष विकास सिंह ने ट्रामा सेंटर में तैनात सुरक्षा एजेंसी को सुरक्षा व्यवस्था देने में नाकाम बताया था। उनका आरोप था कि कई बार घटनाएं होने के बाद भी सुरक्षा एजेंसी को नहीं हटाया गया है। इससे पहले भी तैनात सुरक्षा गार्डो के सामने पीआरओ को लोग पकड़ कर बाहर ले गये आैर बुरी तरह पिटाई की थी। इसके साथ ही कर्मचारी संघ व रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने केजीएमयू प्रशासन से ट्रामा सेंटर परिसर में पुलिस चौकी की मांग की थी। रविवार से ही अस्थायी चौकी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि वर्तमान में काम कर ही सुरक्षा एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करना चाहिए।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.