आम्बा हल्दी का करिश्मा!

0
2276

हल्दी एंटीसेप्टिक होने के कारण घावों को तो भरती ही है, यह शरीर से विषाक्तता को दूर करने का काम भी करती है। इसके अलावा इसमें एंटीएजिंग और वनज को संतुलित रखने वाला तत्व भी पाये जाते हैं। आयुर्वेद के अनुसार आंबा हल्दी एक बेहतरीन रक्त शोधक होने के कारण रक्त को शुद्ध करने का भी काम करती है। इसके अलावा यह कफ और पेट में होने वाले कीड़ों की समस्या से भी निजात दिलाने में मदद करती है।

Advertisement

आम्बा हल्दी के और भी हैं फायदे  –

  • अगर कफ सूख गया हो तो इसे बाजरे के आटे में मिलाकर ताजा दही के साथ लें। इससे आपकी त्वचा का रंग भी निखर उठता है।
  • जिन लोगों को बवासीर की शिकायत हो, उन्हें आंबा हल्दी, एलोवेरा के गूदे में थोड़ी मात्रा में मिलाकर दिन में तीन बार कुछ दिनों तक नियमित रूप् से लेते रहना चाहिए ।
  • आंबा हल्दी को अगर आप अगरबत्ती की तरह सुलगा दें तो वे मच्छर आपके पास नहीं फटकेंगे, जिनसे मलेरिया होता है।
Previous articleदेश की किस्मत बदलने के लिए यूपी का भाग्य बदलना होगा: नरेंद्र मोदी
Next articleएक कप एस्प्रेसो कॉफी भी पहुंचा सकती है नुकसान!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here