हल्दी एंटीसेप्टिक होने के कारण घावों को तो भरती ही है, यह शरीर से विषाक्तता को दूर करने का काम भी करती है। इसके अलावा इसमें एंटीएजिंग और वनज को संतुलित रखने वाला तत्व भी पाये जाते हैं। आयुर्वेद के अनुसार आंबा हल्दी एक बेहतरीन रक्त शोधक होने के कारण रक्त को शुद्ध करने का भी काम करती है। इसके अलावा यह कफ और पेट में होने वाले कीड़ों की समस्या से भी निजात दिलाने में मदद करती है।
Advertisement
आम्बा हल्दी के और भी हैं फायदे –
- अगर कफ सूख गया हो तो इसे बाजरे के आटे में मिलाकर ताजा दही के साथ लें। इससे आपकी त्वचा का रंग भी निखर उठता है।
- जिन लोगों को बवासीर की शिकायत हो, उन्हें आंबा हल्दी, एलोवेरा के गूदे में थोड़ी मात्रा में मिलाकर दिन में तीन बार कुछ दिनों तक नियमित रूप् से लेते रहना चाहिए ।
- आंबा हल्दी को अगर आप अगरबत्ती की तरह सुलगा दें तो वे मच्छर आपके पास नहीं फटकेंगे, जिनसे मलेरिया होता है।