न्यूज। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ट्रामा सेंटर में आपात सेवा में तैनात एक जूनियर डॉक्टर के साथ रविवार की रात कथित रूप से हाथापाई आैर गाली गलौज की घटना के बाद साथी चिकित्सक मंगलवार सुबह तक हड़ताल पर चले गए। एम्स रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने यहां बताया कि ओपीडी सेवा, नियमित आपरेशन थियेटर आैर वार्ड विजिट सेवायें सोमवार की दोपहर से मंगलवार की सुबह छह बजे तक बंद कर दी गयी हैं, लेकिन आपात सेवायें जैसे गहन चिकित्सा कक्ष, केजुअल्टी आैर प्रसूति कक्ष सेवाओं को इस हड़ताल से बाहर रखा गया है ।
एम्स रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (आरडीए) के प्रधान डॉ. अमरिंदर सिंह मल्ही ने बताया कि यह घटना रविवार की रात 11 बजकर 30 मिनट पर एम्स के जयप्रकाश नारायण एपेक्स ट्रामा सेंटर में हुई जब एक मरीज वहां इलाज कराने पहुंचा जिसके पैर में जख्म था । सिंह ने दावा किया, ”मरीज अपने सहायक के साथ अस्पताल पहुंचा । ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर नाजुक स्थिति वाले मरीज को देख रहे थे । इस पर उस मरीज के सहायक ने उन्हें जोर देकर कहा कि पहले वह उनके मरीज को देख लें ।”
उन्होंने बताया, ” इस पर डॉक्टर ने उन्हें इंतजार करने के लिए कहा क्योंकि वह एक गंभीर हालत वाले मरीज को देख रहे थे, जिन्हें तत्काल चिकित्सीय देखभाल की आवश्यकता थी । डॉक्टर ने उन्हें कहा कि वह उनके मरीज को निश्चित तौर पर देखेगा लेकिन मरीज के सहायक ने डॉक्टर को गाली देना शुरू कर दिया आैर उसके साथ हाथापाई भी की ।” आरडीए ने बयान जारी कर कहा, ”जय प्रकाश नारायण एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में एक नाजुक स्थिति वाले रोगी को तरजीह देने के लिए एक डॉक्टर पर कथित रूप से हमला किया गया ।” इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टरों पर होने वाले हमले को रोकने के लिए व्यापक केंद्रीय कानून की मांग की।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.