लखनऊ। अब बढ़ती उम्र में झुरियांे व लटकते हुए चेहरे के रुप मे युवा जैसा दिखने के लिए नानसर्जिकल कास्मेटिक इलाज शुरू किया गया है, इसकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है। यह बोक्टास इन्जेक्शन एक केमिकल है जो कि चेहरे पर इंजेक्शन लगने से त्वचा का खिंचाव बढ़ता है आैर सुन्दरता दिखने लगता है और झुर्रियां कम करते हैं अभी तक कास्मेटिक सर्जरी की मांग बडे महानगरों में थी ,लेकिन अब छोटे कस्बों या शहरों में भी मांग बढ़ रही है। हफ्ते में 5 से सात लोग कॉस्मेटिक इलाज मांग कर रहे हैं। जिसमें कारपोरेट क्षेत्र, टीवी जर्नलिस्ट, युवा, मार्केटिंग , हास्पिटैलिटी सर्विस से जुडे लोग अधिक है। कास्मेटिक इलाज निजी सेंटर पर यह काफी मंहगा है।
हम लोग बाहर की दर से 40 से 50 फीसदी कम खर्च पर इलाज की प्रक्रिया कर सकेंगे। यह जानकारी एसजीपीजीआई के पत्रकार वार्ता में संस्थान के प्लास्टिक सर्जन, नेत्र रोग विशेषज्ञ प्लास्टिक सर्जन, प्रो. अंकुर भटनागर, प्रो. अनुपमा सिंह , नेत्र रोग विशेषज्ञ प्रो. रचना अग्रवाल ने सयुक्त रूप से दी। डा. भटनागर ने बताया कि कि चेहरे की इन परेशानियों के लिए फेस लिफ्ट, राइनोप्लास्टी सहित अन्य सर्जरी की जाती है। यह लंबे प्रोसीजर है ,लेकिन तमाम चहरे की इन परेशानियों को बोटाक्स थेरेपी, डर्म फिलिंग से दूर किया जा सकता है। इसमें कम समय लगता है। विशेषज्ञों के मुताबिक बोटाक्स किस जगह पर कितनी मात्रा में कैसे देना है, यह काफी महत्वपूर्ण है। इसकी जानकारी देने के लिए कोर्स का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सात इंटरनेशनल फैकल्टी आ रहे है। लाइव डिमास्ट्रेशन को चार मेडिकल संस्थानों टेली मेडिसिन में सीधे प्रसारित किया जाएगा।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.