खबरदार… अब चैन स्नेचिंग पर इतने वर्ष की सजा का प्रस्ताव

0
1320

लखनऊ। मुख्यमंत्री के निर्देश पर चेन स्नेचिंग को लेकर बड़ा फैसला।

Advertisement

– यूपी में चेन स्नेचिंग पर 3 से 14 वर्ष सजा की सिफारिश।

– राज्य विधि आयोग ने यूपी सरकार को सौंपी रिपोर्ट।

– चेन स्नेचिंग पर सजा के सिफारिश से सुरक्षित होंगीं महिलाएं। बताते चलें महिलाएं को चैन स्नैचिंग का काफी सामना करना पड़ता है। अक्सर अक्सर चैन स्नैचिंग की घटनाओं के बाद पुलिस में रिपोर्ट लिखने के बाद भी आरोपी पकड़े नहीं जा पाते हैं। पकड़े जाने के बाद कम धाराओं में कार्यवाही होती है और जल्दी ही जमानत पर बाहर आ जाता है।

– कानून में चेन स्नेचिंग जैसे अपराध के लिए अलग से प्रावधान नहीं है।

– विधि आयोग ने धारा 410 में चोरी के साथ स्नेचिंग शब्द को जोड़ने की सिफारिश की।

– विधि आयोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखेगा रिपोर्ट।

Previous articleयोग से डायबिटीज हो सकती है नियंत्रण में
Next articleज्ञापन भेज महंगाई भत्ते की बहाली की करेंगे मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here