नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी एक ऐसा एप लॉन्च करने वाली है जिसके जरिए दवा खरीदने से पहले उनके दाम की जांच की जा सकेगी. दवा के मूल्यों पर नजर रखने वाली ये संस्था जल्द ही अपनी ‘फार्मा जन समाधान’ सुविधा को स्मार्ट फोन तक पहुंचाने वाली है. उम्मीद की जा रही है कि इस कोशिश से दवाइयों के मनचाहे दाम वसूलने वाले लोगों पर लगाम लगाई जा सकेगी.
अंग्रेजी अखबार इकॉनोमिक टाइम्स के मुताबिक नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर के द्वारा एंड्रॉयड यूजर के लिए बनाया गया ‘सर्च मेडिसिन प्राइस ‘ एप रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार 29 अगस्त को लॉन्च करेंगे. एनपीपीए के मुताबिक दो महीनों के भीतर ही यह सुविधा आईफोन यूजर के लिए भी उपलब्ध कराई जाएगी.
एनआरपी भी इसी एप के जरिए पता लगाया जा सकता है –
इस एप का टेस्ट वर्जन पब्लिक फीडबैक के लिए पहले ही उपलब्ध कराया जा चुका है. अब मरीज आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची (NLEM) में सभी दवाओं की कीमत दवाइयों के सामान्य नाम और जिस राज्य से खरीद रहे हैं उसका नाम डालकर दाम का पता लगा सकते हैं. एक पत्ते में आने वाली गोलियों की संख्या डालकर उस दवा का एनआरपी भी इसी एप के जरिए पता लगाया जा सकता है.
9413053296