अब ई मेल पर भेजो काले धन वालों की गोपनीय जानकारी

0
944
Photo Source: http://www.dailyvedas.com/

नयी दिल्ली। अब काला धन छुपा कर रखने वालों की और भी मुसीबतें बढ़ने वाली हैं। उन पर अब तेजी से कार्रवाई होगी। इसके लिए केन्द्र सरकार ने कालेधन रखने वालों की जानकारी देने के लिए नया ईमेल शुरू कर दिया है। इसमें ईमेल करने वालों की जानकारी गोपनीय रखी जायेगी।

Advertisement

राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने पत्रकार वार्ता में यह घोषणा करते हुये कहा कि काला धन की जानकारी देने वालों के लिए नया ईमेल शुरू किया गया है। इस मेल पर कोई भी व्यक्ति कही से ईमेल के जरिये कालेधन रखने वालों की जानकारी दे भेज सकता है। इस प्रकार के मेल करने वालों के बारे में पूरी गोपनीयता बरती जायेगी, उनकी जानकारी लीक नही होने दी जाएगी।

इस तरह की गतिविधियों में कोई बैंक शामिल नहीं है –

नोटबंदी के बाद बैंकों में नोट बदलने में हेराफेरी होने और बड़ी मात्रा में नये नोट बरामद होने के बारे श्री अधिया ने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार इस तरह की गतिविधियों में कोई बैंक शामिल नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी जगह सिस्टम में कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनके कारण बदनामी होती है और इसके लिए पूरे बैंकिंग तंत्र को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है क्योंकि बैंकों ने नोट बंदी के बाद बेहद सराहनीय काम किया है।

Previous articleमहिलाओं में भी बढ़ रहा है कैंसर
Next articleहाई बीपी, हृदय व मधुमेह रोगियों के लिये लाभकारी है सुबह का पौष्टिकयुक्त भोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here