लखनऊ । डॉक्टर एम एल भट्ट ने आज केजीएमयू में कुलपति का पदभार संभालने के बाद बोलते हुए कहा कि योगी सरकार के मंसूबों के अनुसार किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय मरीजों की सेवा कर ेगा ।यहां पर एक छत के नीचे गरीब मरीजों का इलाज मिलेगा उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा इसके साथ ही इलाज में आ रही तमाम समस्याओं का निदान किया जाएगा.
इसके अलावा केजीएमयू अपनी पहचान के अनुसार शैक्षिक कार्य शोध कार्य शोध कार्यों को भी बढ़ावा देगा ताकि देश का अग्रणी संस्थान बन सके शोध में खास बात यह होगी कि हम मरीजों की किस समस्याओं के अनुसार इलाज को बढ़ावा दिया जाएगा साथ ही बीमारियों के प्रति जागरुक करना भी हमारी प्राथमिकता होगी .
उन्होंने बताया की केजीएमयू में डॉक्टरों कर्मचारियों को साथ लेकर समस्याओं के समाधान की कोशिश की जाएगी एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि केजीएमयू में व्याप्त भ्रष्टाचार के निदान के लिए शिकायतों के आधार पर कई संस्थाएं काम करती हैं जिसके परामर्श से और लीगल एडवाइजारी से रोका जाएगा। साथ ही प्राइवेट प्रेक्टिस करने वाले चिकित्सको पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार करवाई की जाएगी।