अब नगरीय क्षेत्रों में भी कार्य करेंगी आशाएँ

0
567

लखनऊ। आशाओं को एक दिन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,सेवा सदन का भ्रमण कराया गया,जहाँ मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अंदलीब रिजवी ने नगरीय आशाओं को परिवार नियोजन के साधनों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इसमें कुल 26 नगरीय आशाओं ने भाग लिया,इस दौरान ऑर्डिनेटर डॉ एस के सक्सेना ने बताया कि नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं तथा स्टाफ की उपलब्धता के बारे में बताया, उसी दिन आशाओं ने फील्ड विजिट भी किया,जहां डा.नीरूवर्मा, प्रशिक्षक हरप्रीत कपूर तथा कामिनी द्विवेदी ने आशाओं को मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य के बारे में तथा उनको होने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया।

Advertisement

सभी सफल प्रतिभागियों को दिया प्रमाण पत्र।प्रशिक्षण के अंत में अपर मुख्य चिकित्साअधिकारी डॉ अजय राजा ने सभी सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस प्रशिक्षण में आशाओं को नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन ,शहरी स्वास्थ्य पोषण दिवस तथा संचारी एवं गैर संचारी रोगों के विषय में जानकारी दी गई। महिला आरोग्य समिति का करेंगी गठन ।सूत्रों के अनुसार अधिकारी,लखनऊ डॉ नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि यह नगरीय क्षेत्रों में नान स्लम का पहला बैच है।इस में बीकेटी कि वह आशाएं भी सम्मिलित थी जिनका क्षेत्र नगरीय सीमा में आने के कारण उन्हें अपने कार्य से हटा दिया गया था अब उन्हें नगरीय क्षेत्र में नॉन स्लम में काम करने के लिए समायोजित कर लिया गया है।

यहां से प्रशिक्षित होने के बाद सभी अरबन आशाएं अपने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाली बस्तियों में कार्य करेंगीं तथा महिला आरोग्य समिति का गठन करेंगी, जिसमें 10 से लेकर 20 तक सदस्य होंगे और एक महिला उसकी अध्यक्ष होगी। आशा उसकी सचिव होगी। महिला आरोग्य समिति के खाते में प्रति वर्ष ₹5000 की राशि सरकार द्वारा भेजी जाएगी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleजिले में किशोर स्वास्थ्य मंच का होगा आयोजन
Next articleसिविल अस्पताल ने मनाया 29 वां स्थापना दिवस समारोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here