अब प्रत्येक बुधवार किडनी प्रत्यारोपण

0
752
Photo Source: http://us.gstat.mn/newsn

लखनऊ । गोमती नगर का डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान किडनी प्रत्यारोपण में कीर्तिमान रचने जा रहे है। चार किडनी सफलता पूर्वक कर चुकेे संस्थान की अगली कोशिश यह होगी कि अब प्रत्येक बुधवार को एक किडनी प्रत्यारोपण किया जाए ताकि किडनी के मरीजों को बेहतर इलाज व प्रत्यारोपण मुहैया कराया जा सके।

Advertisement

लोहिया संस्थान के कल ( बुधवार) को चौथा किडनी प्रत्यारोपण करके एक आैर सफलता दर्ज करा ली। संस्थान के डाक्टर लगातार किडनी प्रत्यारोपण कर रहे है अौर अब तक सभी प्रत्यारोपण सफल है। कल भी किया प्रत्यारोपण संविदा पर तैनात वार्ड ब्वाय का था जो कि जिसकी आर्थिक हालत ठीक नहीं थे आैर उसके किडनी प्रत्यारोपण में डाक्टरों ने खुद आर्थिक मदद की थी। संस्थान प्रशासन अब एक नयी कोशिश करने जा रहा है जिसमें सफलता भी मिलेगी आैर नया कीर्तिमान भी बन सकता है।

लोंिहसा संस्थान के निदेशक डा. दीपक मालवीय बताते है कि अब अगला प्रत्यारोपण अगले हफ्ते ही किये जाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने बताया कि अब कोशिश यह की जा रही है कि प्रत्येक बुूधवार को किडनी प्रत्यारोपण सफलता पूर्वक किया जाए ताकि वेंटिग के मरीजों को दिक्कत न हो।

Previous articleएनडीआरएफ ने फैजुल्लागंज में लगाया चिकित्सा शिविर
Next articleशादी में धर्म आड़े आने पर प्रेमी जोड़े ने काटी हाथ की नसें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here