अब सर्जरी भी हो सकेगी कोरोना मरीज की

0
598

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोरोना मरीजों को उच्चस्तरीय इलाज देने के लिए तेजी से प्रयास शुरू कर दिये है। अगर कोरोना संक्रमित मरीजोंकी हालत ऐसी होती है कि उनकी सर्जरी आवश्यक है, तो अलग से ऑपरेशन थिएटर चिन्हित करने की तैंयार चल रही है। इसमें कोरोना के मरीज की तत्काल सर्जरी की जा सकेगी।
कोरोना के बढ़ते संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए केजीएमयू प्रशासन ने व्यापक तैंयारी शुरू कर दी है। आईसीयू तथा कोरेंटाइन के बाद के बाद सर्जरी करने की भी तैयारी शुरू कर दी है। केजीएमयू में कोरोना चिकित्सा की व्यवस्था में लगे अधिकारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज को यदि आवश्यकता आ जाए, तो मुश्किल हो सकती है।

Advertisement

नयी ओपीडी ब्लॉक में माइनर ऑपरेशन थिएटर है। उसे भी कोरोना मरीजों के लिए सुरक्षित किये जाने की तैंयारी चल रही है। अगर आवश्यकता होती है, तो जनरल सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थिएटर को भी प्रयोग जा सकता है। यह ओटी कोरोना संक्रमित मरीजों को चोट लगने की दशा में या फिर किसी दूसरी इमरजेंसी में सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है। इन सबसे निपटने के लिए ऑपरेशन थिएटर की सख्त जरूरत है ।
विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तैयार मानकों के अनुसार ही ऑपरेशन थिएटर में डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाएगी अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन थिएटर में सिर्फ पांच लोगों के प्रवेश की ही अनुमति होगी ऑपरेशन थिएटर में वेंटिलेटर व दूसरी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयहां संडे को कोरोना ने किया रीलेक्स
Next articleऔर दिल्ली की भीड़ से चौपट हो गयी यह व्यवस्था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here