न्यूज – अब कम्प्यूटर भी वायरस की मदद से स्पीड व काम करने की क्षमता को बढ़ायेगा। वैज्ञानिकों ने कंप्यूटरों में बेहतर तरीके की मेमोरी को डिजाइन करने एवं व्यावहारिक बनाने के लिए एक वायरस का सफलातपूर्वक प्रयोग किया गया है, जो कंप्यूटर की स्पीड एवं कार्य दक्षता को बढा सकता है। शोध में पाया गया कि तेज गति से चलने वाले कंप्यूटरों को विकसित करने का एक मुख्य तरीका है कि वायरस एम13 जीवाणुभोजी का इस्तेमाल कर मिली सेकेंड समय की देरी को घटाना है। यह विषाणु ई कोलाई जीवाणु को संक्रमित करता है।
समय में होने वाली यह देरी अक्सर पारंपरिक रेंडम एक्सेस मेमोरी (रैम) चिप एवं हार्ड ड्राइव के बीच सूचनाओं के स्थानांतरण एवं उसके संग्रहण से होती है। सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन (एसयूटीडी) के शोध कर रहे अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि रैम चिप तेज तो होती है लेकिन यह महंगी एवं अस्थिर होती है यानि सूचनाओं को बरकरार रखने के लिए इसे ऊर्जा की आपूर्ति चाहिए होती है।
वहीं फेज चेंज मेमोरी रैम चिप की ही तरह तेज हो सकती है आैर यहां तक कि इसकी संग्रहण क्षमता हार्ड ड्राइव से ज्यादा होती है। नयी मेमोरी तकनीक में ऐेसी वस्तु का इस्तेमाल किया गया जो क्रिस्टलीय एवं अक्रिस्टलीय स्थितियों के बीच खुद को बदल सकता है। पहली बार अनुसंधान में पाया गया कि एम13 जीवाणुभोजी का इस्तेमाल कर कम तापमान पर जर्मेनियम-टिन ऑक्साइड तारें बनाई जा सकती हैं आैर मेमोरी प्राप्त की जा सकती है। बताते चले कि यह शोध अप्लाइड नैनो मैटेरियल्स में प्रकाशित हुआ है।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.