अब यह सीखेंगे मच्छर से डिफेंस की ट्रेनिंग

0
741

लखनऊ – इस बार बरसात में डेंगू मलेरिया और मच्छरजनित अन्य बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ विभाग कुछ नया करने की सोच रहा है ताकि बच्चों तक इसका सीधा असर दिखाई दे. बरसात में मच्छरों का प्रकोप भी बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. इसके तहत स्कूल अध्यापकों को मच्छरों से निपटने के प्रशिक्षण दिया जाएगा, इसके बाद अध्यापक स्कूलों में बच्चों को समझाएंगे.

Advertisement

सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल का कहना है कि मच्छरों की बीमारियों के रोकथाम के लिए 3 जुलाई से सभी सरकारी स्कूलों में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे. नोडल अधिकारी उसी स्कूल के अध्यापक होंगे. सभी अध्यापकों को सीएमओ कार्यालय में प्रशिक्षण दिया जाएगा. फिर यह अध्यापक अधिकारी स्कूलों में जाकर अपने बच्चों को समझाएंगे कि फुल आस्तीन के कपड़े पहनना, घर के आस-पास किसी भी जगह पर पानी इकट्ठा न होने देना और मच्छरदानी का इस्तेमाल करना। इन उपायों में मच्छर जनित बीमारियों से बच सकते हैं.

सीएमओ ने बताया कि इस अभियान में लखनऊ के लगभग 1000 स्कूल शामिल हैं. इन स्कूलों से एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा. इस अभियान में सभी स्कूलों को शामिल किया जा रहा है. सरकारी स्कूलों के बाद प्राइवेट स्कूलों में भी ट्रेनिंग कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि पहले यह अभियान मई में ही शुरू किया जाना था, लेकिन स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां होने के बाद इस अभियान को जुलाई में आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

यह अभियान तब तक खत्म नहीं होगा जब तक कि सभी स्कूलों में बच्चों को बीमारियों से बचने के लिए पूरी तरह से प्रशिक्षित न कर दिया जाए. सीएमओ का मानना है कि अगर बच्चे जागरूक हो जाते हैं तो वह संक्रमण से तो बचेंगे ही साथ ही आसपास और अपने परिवार को भी जागरूक रखने के लिए तैयार हो जाएंगे. अगर बच्चों को जागरुक कर दिया गया तो परिवार के सभी लोग अपने आप ही जागरूक हो जाएंगे.

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleघायल लोगों की मदद करेगा हेल्प मी डियर ऐप
Next articleएलजी ने लखनऊ में वाटर प्यूरिफायर्स की प्यूरिकेयर रेंज लाॅन्च की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here