अब यहां होगा मुंह की बीमारियों का इलाज

0
620

लखनऊ। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) की पहल अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुंह में होने वाली बीमारियों का इलाज आसान हो जाएगा। एनएचएम ने लखनऊ के माल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अत्याधुनिक ओरल केयर यूनिट शुरू करने के लिए चयन किया है। इस यूनिट में मुंह में संक्रमण व अन्य बीमारियों का इलाज आसानी से सभी को मिल सकेगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इसी महीने यूनिट को शुरू किये जाने की उम्मीद है।

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डॉ आरके चौधरी ने बताया कि नेशनल हेल्थ मिशन के सहयोग के माध्यम से जिलों में एक ओरल केयर यूनिट की स्थापना होना था। इस यूनिट के लिए माल सीएचसी का चयन किया गया है। यहां पर यूनिट में अत्याधुनिक डेंटल चेयर लगायी जाएगी। दांत या अन्य प्रकार की जांच के लिए एक्स-रे मशीन के साथ ही कई अन्य तकनीकी उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे है। यहां पर मरीजों का इलाज करने के लिए हाइजेनिक, टेक्निशयन और एक डॉक्टर की तैनाती की मांग के लिए एनएचएम को भेज दी गई हैं।

डॉ चौधरी का दावा है कि यहां पर जबड़े, गाल, जीभ में होने वाली बीमारियों का इलाज किया जाएगा। इन जांचों से मुंह में पान मसाला, तम्बाकू व अन्य कारणोंे से होने वाले संक्रमण की पहचान व इलाज आसानी से हो सकेगा। इससे पहले यहां पर केवल डेंटल का व अन्य बीमारियों का इलाज किया जाता था, लेकिन ओरल केयर यूनिट के खुल जाने से यहां दांत के साथ ही मुंह में होने वाली बीमारियों का इलाज शुरू हो सकेगा।

ज्यादातर लोग मुंह की छोटी- छोटी बीमारियों को नजर अंदाज करते है आैर बड़े चिकित्सा संस्थान जाने से कतराते है। अब स्वास्थ्य केन्द्र पर ओरल केयर यूनिट में जाना आसान हो जाएगा। जांच के अनुसार अगर बीमारी मुंह में निकलती है या शुरु आती दौर में पकड़ में आती है तो मरीज उच्चस्तरीय इलाज के लिए केजीएमयू या अन्य बड़े संस्थान इलाज के लिए जा सकता है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleचंद्रयान पहले 17 दिन पृथ्वी की कक्षा में ही रहेगा
Next articleकेजीएमयू रेजीडेंट सुरक्षा को लेकर आक्रोशित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here