एसी खराब, उमस से बेहाल तीमारदारों ने मचाया बवाल

0
738

लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर के चौथे व पांचवे तल पर पल्मोनरी क्रिटकल केयर यूनिट का एसी सयंत्र शनिवार की रात में खराब हो गया। इसके खराब होने से भर्ती बाल रोग विभाग में बच्चे व मरीज, तीमारदार के साथ डाक्टर भी परेशान है। उमस बढ़ने से रविवार को बाल रोग व क्रिटकल केयर यूनिट के तीमारदारों ने दोपहर में हंगामा भी मचा दिया। तीमारदारों ने इसकी शिकायत ट्रामा सेंटर प्रशासन से भी की, इसके बाद अधिकारियों ने बुधवार तक एसी ठीक होने की सम्भावना व्यक्त की है।

Advertisement

चौथे तल पर बाल रोग व पांचवे तल पर पल्मोनरी क्रिटकल केयर यूनिट में गंभीर मरीजों के सामने एक बड़ी समस्या पैदा हो गयी है। यहां बीती रात से एसी सयंत्र खराब हो गया है। बाल रोग विभाग में भर्ती बच्चे व उनके तीमारदार बढ़ती उमस के कारण परेशान हो गये है। उनका कहना है कि पंखों के सहारे गंभीर बच्चों का इलाज चल रहा है। पसीना आने के कारण सभी बेहाल है। उधर पांचवे तल पर क्रिटकल केयर यूनिट के मरीज गर्मी व उमस के कारण परेशान हो गये है। यहां भर्ती मरीजों के तीमारदारों का कहना है कि उनके मरीज की तबियत तो गर्मी के कारण ज्यादा बिगड़ गयी है।

इससे परेशान तीमारदारों ने आज दोपहर में हंगामा मचा दिया। तीमारदारों का कहना है कि एसी खराब होने से उमस काफी बन गयी। इस बारे में केजीएमयू के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एस एन शंखवार ने बताया कि चौथे व पांचवे तल पर खराब एसी के एक विशेष उपकरण दिल्ली से मंगाया गया है। वह कल शाम तक आ जाएगा। संभावना है कि कल शाम से एसी चालू हो सकती है।

Previous articleस्वाइन फ्लू से पुराने लखनऊ में एक मौत
Next articleस्कूलों में स्वाइन फ्लू फैला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here