एक्सीडेंट में प्राथमिक चिकित्सा प्रबंधन न मिलने से बढ़ रही है मौतें

0
1017

लखनऊ – प्रत्येक चार मिनट में रोड एक्सीडेंट से एक व्यक्ति की मौत होती है। नियमों का पालन न होने के कारण रोड एक्सीडेंट लगातार बढ रहे है। इस पर जागरूकता बढ़ाने के साथ नियमों का पालन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अगर ATLS का प्रशिक्षण आम व्यक्ति को भी दिया जाए तो एक्सीडेंट के समय चिकित्सा मिलने से मरीज को काफी हद तक निकटतम हॉस्पिटल पहुंचने से पहले प्राथमिक चिकित्सा व प्रबंधन मिल सकता है . यह जानकारी विश्व ट्रामा दिवस पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सर्जरी विभाग के प्रमुख डा. संदीप तिवारी ने जानकारी दी. डॉ .तिवारी ने बताया कि ट्रामा के मरीजों की संख्या तेजी से बढ रही है।

Advertisement

भर्ती होने वालों में रोड एक्सीडेंट के मरीज काफी संख्या में होते है। अगर आकंड़ों को देखा जाए तो चार मिनट में एक व्यक्ति की मौत रोड एक्सीडेंट में होती है। उन्होंने बताया कि रोड एक्सीडेंट में होने वाली मौतों में 90 प्रतिशत की कमी की जा सकती है। अगर कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों को ध्यान में रखा जाए। डा. तिवारी ने बताया कि सबसे पहले हाईवे पर स्पीड नियंत्रण रखना चाहिए। आये दिन हाईस्पीड के कारण एक्सीडेंट बढ़े है। इसके बाद शराब पीकर रोड एक्सीडेंट भी काफी होते है। इस पर सख्ती से नियंत्रण करना होगा। डा. तिवारी ने बताया कि अब सबसे ज्यादा लोगों का एक्सीडेंट मोबाइल से बात करने या उस पर खेलने पर से हो रहा है। वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर ईयर फोन लगाकर बात करते रहते है या चलते हुए कॉल देखने की कोशिश में तेज स्पीड में अनियत्रिंत गाड़ी हो जाती है।

सड़क किनारे गलत तरीके से खड़ी गाड़ियों के कारण भी एक्सीडेंट होना बढ़ा कारण है। शहरी क्षेत्र में अनियत्रिंत यातायात भी एक्सीडेंट का कारण है। डा. तिवारी ने कहा कि ट्रामा एक्सीडेंट के बाद प्राथमिक इलाज में तत्काल क्या करना है। इसके प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट के बाद मरीज अगर बेहोश है तो उसे तत्काल उल्टा लिटाया जाना चाहिए। होश में होने पर सीधा लिटाया जाना चाहिए। खून निकलने पर कपड़ा बांध देना चाहिए ताकि रिसाव कम से कम हो सके। अगर कहीं की हड्डी की टूटी को लकड़ी की खप्प्ची के सहारे बांध दे अगर लकड़ी नही है आैर पैर की हड्डी टूटी है तो दोनों पैर एक साथ बांध दें। इसके बाद निकटतम अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस को बुलाये।

डा. तिवारी ने बताया कि विश्व ट्रामा दिवस पर कल ओपीडी में जागरूकता के लिए पम्पलेट बांटे जाएंगे अौर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जाएगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleUGC एंटी रैगिंग सेल में की शिकायत तब  KGMU ने  5 सीनियर पर की कार्रवाई
Next articleआखिर क्यों सरकारें तम्बाकू महामारी पर अंकुश लगाने में हैं विफल?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here