एकाउंट हैकरों ने उड़ाई रेलकर्मी के खाते से लाखों की रकम

0
829

लखनऊ। राजधानी में बेखौफ  हो चुके एकाउंट हैकरों ने एक रेलकर्मी को अपना निशाना बनाते हुए उसके खाते से लाखों की नगदी को कई बार में पार कर दिया। जिसकी जानकारी उसको फोन पर मैसेज आने पर हुई। जिसके बाद पीडिघ्त ने थाने जाकर लिखित तहरीर दी। पुलिस ने पीडिघ्त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच कार्यवाही में जुटी हैं।

Advertisement

कृष्णानगर थाना क्षेत्र के राम नगर में रहने वाले रेलकर्मी  नरेंद्र कुमार शुक्ल का खाता आलमबाग स्थित पंजाब नेशनल बैंक में है। जिसका खाता सं या 0331000100925768 है। पीडिघ्त ने बताया कि  बीते 10 मार्च को उनके फ ोन पर एक युवक का फ ोन नंबर 9631442341 से आया था। उसने अपना नाम पंकज बताते हुए कहा   कि वह बैंक के हेड आफि स के बोल रहा है और उसे उसके एटीएम काडघर्् का रेनुअल करने के लिए आखरी न बर चाहिये नही तो उनका खाता व एटीएम ब्लाक कर दिया जायेगा। जिससे पीडिघ्त ने बैंक कर्मी को घबराकर कार्ड का न बर बता दिया। धीरे-धीरे करके उनके खाते से दो लाख पच्चास हजार रूपये निकल गये।

जिसमे एकाउंट हैकरों ने अलग-अलग एटीएम मशीनों ,पेटीएम व शापिंग करके से 12 मार्च तक उसके खाते का एकाउण्ट खाली कर डाला। जिसकी जानकारी पीडिघ्त को फोन पर मैसेज आने पर हुई तो वह पंजाब नेशनल बैंक भी गया। तो बैंक कर्मियों ने आनलाईन एटीएम बंद कराने व थाने में मुकदमा दर्ज कराने की बात कहकर टरका दिया। जिसके बाद पीडिघ्त ने बैंक के हेल्पलाईन न बर पर फ ोन करके खाता बंद करने के साथ साथ कृष्णानगर थाने में लिखित तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच कार्यवाही में जुटी है।

Previous articleआयुर्वेद व यूनानी के डाक्टर बिना पंजीकरण नहीं कर पाएंगे चिकित्सा
Next articleतीसरे जार्जियन प्रो. भट्ट बने केजीएमयू कुलपति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here