अत्याधुनिक 3डी प्रिंटिंग लैब से होगी आर्थो की सटीक सर्जरी

0
98

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ऑर्थोपेडिक्स विभाग ने अपनी अत्याधुनिक 3डी प्रिंटिंग लैब के लॉन्च कर दी है। लैब का उद्घाटन ऑर्थोपेडिक्स विभाग के प्रमुख प्रो. आशीष कुमार ने करते हुए कहा कि यह अपनी तरह की पहली पहल है, जिसका उद्देश्य जटिल ऑर्थोपेडिक मामलों के इलाज में क्रांतिकारी बदलाव लाना है। डॉ. धर्मेंद्र कुमार लैब के प्रभारी बनाये गये है।

Advertisement

विभाग प्रमुख प्रो. आशीष ने कहा कि नव स्थापित 3 डी प्रिंटिंग लैब को आर्थोपेडिक सर्जरी और रोगी देखभाल में जटिल चुनौतियों का समाधान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। हाईटेक 3 डी प्रिंटिंग तकनीक का उपयोग करके, प्रयोगशाला सटीक प्रीऑपरेटिव योजना, रोगी-विशिष्ट प्रत्यारोपण के निर्माण और विस्तृत शारीरिक मॉडल को सक्षम बनाती है। यह नयी तकनीक सर्जिकल सटीकता को बढ़ाने, ऑपरेशन के समय को कम करने और रोगी के परिणामों में सुधार करने के लिए तैयार है।

लैब के प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि यह सुविधा हमें सर्जरी का अनुकरण करने और प्रत्येक रोगी की शारीरिक रचना के अनुरूप वैयक्तिकृत समाधान बनाने की अनुमति देती है। उन्होंने कहा कि आर्थोपेडिक्स में 3डी प्रिंटिंग के प्रयोग से कॉम्प्लेक्स पेल्विक फ्रेक्बर सहित फ्रैक्चर से लेकर, संयुक्त प्रतिस्थापन का प्रबंधन (कॉम्प्लेक्स टोटल घुटने और हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी) और ट्यूमर रिसेक्शन को आसानी से किया जा सकता है। केजीएमयू में डॉ. सोनिया नित्यानंद का आशीर्वाद और समर्थन प्राप्त है। केजीएमयू के कुलपति, जिनका प्रोत्साहन इस दृष्टिकोण को साकार करने में सहायक रहा है।

Previous articleKgmu : हास्टल से कूदी JR.Drocter को आया होश, खतरा कम
Next articleप्रयागराज के लिए फ्लाइट 5 गुना तक महंगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here