लखनऊ। गोमती नगर स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान बीती रात इमरजेंसी कोविड-19 होल्डिंग एरिया में एक बुजुर्ग महिला की मौत पर तीमारदारों ने जमकर हंगामा मचाया। तीमारदारों का आरोप था कि डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की मौत हुई है। इशारों को लेकर डॉक्टरों और तीमारदारों के बीच जमकर मारपीट हुई। आरोप है जी डॉक्टरों ने तीमारदारों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा है।
बताया जाता है कि अमेठी की रहने वाली देवकी तिवारी को परिजन कार्डियक दिक्कत होने पर इलाज कराने के लिए लेकर आए थे। यहां पर मरीज को पहले कोविड-19 सस्पेक्टेड होल्डिंग एरिया में रखा गया। डॉक्टरों का कहना है कि मरीज का इलाज शुरू कर दिया गया था। जबकि तीमारदारों का कहना है कि डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती है। बार-बार शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी आखिरकार महिला की मौत हो गई। इस पर जब उन्होंने डॉक्टरों से आक्रोश व्यक्त किया तो उन लोगों का दौड़ा दौड़ा कर मारा गया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराने की कोशिश की थी और दोनों पक्षों से शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा था।