लखनऊ – ईद उल अज़हा का त्योहार सकुशल सम्पन्न कराने के बाद अब एसएसपी ने स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बन्धन के त्योहारो को शान्तीपूर्ण माहौल मे सम्पन्न कराने के लिए कमर कस ली है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन त्यौहार की तैयारियों को दृष्टिगगत रखते हुए आज अचानक चौक कोतवाली के औचक निरीक्षण के लिए पहुॅचे, तो चाौक पुलिस के हाथ पाॅव फुल गए। अपने कप्तान को अचानक कोतवाली मे देख कर इन्स्पेक्टर चौक सकते मे आ गए। कोतवाली पहुॅचे एसएसपी ने त्यौहार रजिस्टर सहित तमाम अभिलेखों का किया निरीक्षण करने के बाद अपने मातहतो के खूब पेंच कसे और सख्त हिदायते भी दी।
एसएसपी द्धारा आगामी स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन के त्यौहार की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए चौक कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने पुलिसिंग सुधारने के लिए अपने मातहतो को ज़रूरी और कड़े दिशा निर्देश’ दिए । अचानक चैक कोतवाली पहॅुचे’एसएसपी ने 15 अगस्त व रक्षाबंधन की तैयारियों को लेकर त्यौहार रजिस्टर से लेकर माल खाना सहित पूरे थाना परिसर का निरीक्षण किया । एसएसपी ने थाने की बेहतर साफ. सफाई के लिए भी इन्स्पेक्टर चौक पंकज सिंह व थाने के पुलिस कर्मियो को दिशा निर्देश दिये गये। इसके अलावा थाना परिसर मे बेतरतीब खड़े वाहनो को तरतीब से खड़ा करने के लिए भी कहा। उन्होने कहा कि वाहनो की नीलामी की प्रक्रिया चालू कर की जाए।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने थाने के बाहर साफ सफाई बैरकों की साफ सफाई पर जोर देते हुए बैरकों व मेस के सामने कूड़ादान रखने के लिए निर्देशित किया । उन्होने कहा कि गुंडा बीट सूचना, एससीएसटी एक्ट, महिला उत्पीड़न रजिस्टर व एनसीआर में 24 घंटे में प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। एसएसपी द्वारा निर्देशित किया गया कि जो एन0सी0आर0 जमीनी विवाद मारपीट से संबंधित हो उसके वादी व प्रतिवादी को समाधान दिवस पर बुला कर उसका निस्तारण किया जाए ।
अपराध नियंत्रण के लिए गम्भीर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने आदेश दिया कि हिस्ट्रीशीट रजिस्टर का गोशवारा तैयार करे व वर्ष 2019 में कितने एचएस की हिस्ट्रीशीट खोली गई है उसको अंकित करना भी सुनिश्चित करे। उन्होने एफआईआर में पीड़ित का मोबाइल नम्बर अंकित करने का आदेश भी दिया। चौक कोतवाली के निरीक्षण के लिए अचानक चैक कोतवाली पहुॅचे एसएसपी ने वर्ष 2018 की विवेचना निस्तारण के लिए वर्ष 2019 की माह जून तक की विवेचना निस्तारण जल्द करने का आदेश भी दिया। उन्होने ई एफआईआर का अलग से कालम तैयार कर रजिस्टर नम्बर नम्बर 4 में अंकित करने का आदेश दिया । एसएसपी ने इन्स्पेक्टर चाौक पंकज सिंह को आदेश दिया कि रिमांड व जमानत रजिस्टर को अपडेट करते हुए केस गैंग रजिस्टर में पंजीकृत अपराधियों की क्रिया.कलापों को जांच कर कार्यवाही करते रहे। सभी सिपाहियों के साथ मीटिंग कर संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों को चिन्हित करे।
एसएसपी द्धारा प्रभारी निरीक्षक अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक के कक्ष का निरीक्षण भी किया जिस पर एसएसपी ने संतोष व्यक्त किया । एसएसपी ने थाना परिसर में रखे हुए अभिलेखों त्यौहार रजिस्टर आदि को सुरक्षित करने केे लिए अभिलेखों की बैंडिंग कराकर रखने के निर्देश दिए । एसएसपी ने थाने के ड्यूटी रजिस्टर को चेक किया एवं समस्त ड्यूटी कर्मचारियों को समय. समय पर चेक करते हुए उनका ड्यूटी प्वाइंट मौजूदगी को भी अभिलेखीकृत करने के आदेश दिए। एसएसपी द्धारा स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबन्धन त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए निर्धारित पॉइन्ट पर चेकिंग करने के लिए निर्देशित किया जिससे आसामाजिक तत्वों पर लगाम लगाई जा सके।
उन्होने महिलाओं एवं बालकों के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए समस्त थाना कर्मियो को पूर्ण संवेदनशीलता एवं गंभीरता से कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया । थाना कार्यालय के कार्य वितरण को भी एसएसपी ने चेक किया एवं कार्य वितरण के आधार पर उनके अभिलेखों को थाना प्रभारी द्धारा समय. समय पर चेक किए जाने के लिए भी निर्देशित किया ।
एसएसपी द्धारा आगामी स्वतंत्राता दिवस व रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर जनपद लखनऊ के समस्त प्रभारी निरीक्षक थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने.अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले मॉल सिनेमा घरों होटल ढाबों भीड़. भाड़ वाली जगहों पर आसामाजिक तत्वों संदिग्ध वाहनों वस्तुओं की गहनता से चेकिंग करें। स्वतंत्रा दिवस को दृष्टिगत रखते हुए एसएसपी ने जनपद के समस्त थानेदारों को चेताया है कि रात्रि 10 बजे तक सभी शराब ठेके बंद होने चाहिये आदेश का पालन न होने पर कड़ी कार्यवाही के लिए तैयार रहने के लिए भी एसएसपी ने चेतावनी दी उन्होने कहा कि अगर उन्होने निरीक्षण के दौरान शराब ठेके खुले पाए तो थानेदारों के खिलाफ की जायेगी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.