उत्तर प्रदेश में हेल्थ के अचानक सीएम ओ स्तर पर 21 सीएमओ के तबादले कर दिये गये। इसमें राजधानी में रिक्त पद पर डा. जी एस बाजपेयी को सीएमओ पद पर तैनाती दी गयी है।
तबादले कुछ इस प्रकार से है-
डा. दिनेश कुमार सिंह-सीएमओ रायबरेली
डा. सुषमा चंद्रा-सीएमओ बागपत
डा. रमेश चंद्रा-सीएमओ सुल्तानपुर
डा. रामकृष्ण तिवारी-सीएमओ महराजगंज
डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा-सीएमओ औरैय्या
डॉ. अल्पना बरतारिया-सीएमओ जालौन
डॉ. राजेश कुमार मिश्रा-सीएमओ मऊ
डॉ. ओपी सिंह-सीएमओ देवरिया
डॉ. एसके दीक्षित-सीएमओ फिरोजाबाद
डॉ. मदन लाल अग्रवाल-सीएमओ अलीगढ़
डॉ. नेमी चंद्रा-सीएमओ बदायूं
डॉ. चंद्रभूषणनाथ त्रिपाठी – सीएमओ उन्नाव
डॉ. पीएस मिश्रा – सीएमओ मुजफ्फरनगर
डॉ. बलजीत सिंह सोढ़ी-सीएमओ सहारनपुर
डॉ. आरके नैय्यर-सीएमओ मथुरा
डॉ. उमेश सिंह यादव-सीएमओ गोण्डा
डॉ. प्रसन्न कुमार-सीएमओ फैजाबाद
डॉ. अनुराग भार्गव-सीएमओ नोएडा
डॉ. पदम नारायण चतुर्वेदी-सीएमओ हरदोई
डॉ. सतीश सिंह – सीएमओ भदोही