– *आवासीय कालोनी में अवैध रूप से संचालित मोटर गैराज के कारण लोगों को ट्रैफिक व पार्किंग की समस्या का करना पड़ता है सामना*
– *लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने लोगों को होने वाली असुविधा के दृष्टिगत दियेे कार्यवाही के आदेश*
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण अपनी आवासीय योजनाओं में अवैध रूप से संचालित मोटर वर्कशाॅप व कार वाॅशिंग सेंटर आदि के खिलाफ कार्यवाही करेगा। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने लोगों को मोटर वर्कशाॅप के कारण होने वाली असुविधा को देखते हुए इस बाबत आदेश जारी किये हैं। इसके तहत सभी जोनल अधिकारी टीम के साथ अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध रूप से संचालित मोटर गैराज के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि प्राधिकरण की विभिन्न आवासीय योजनाओं में लोगों ने खाली भूखण्डों पर अवैध तरीके से मोटर वर्कशाॅप, कार डेकोर, कार वाॅशिंग सेंटर खोल रखे हैं। जहां रोजाना कई लोग अपनी गाड़ियों की मरम्मत, डेन्टिंग-पेन्टिग व वाॅशिंग आदि कराने के लिए आते हैं। पर्याप्त जगह व पार्किंग न होने की वजह से वर्कशाॅप संचालक गाड़ियों को सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़ा कर देते हैं। इससे आसपास रहने वाले लोगों को तो कठिनाई का सामना करना पड़ता ही है, साथ ही मार्ग पर वाहनों का आवागमन भी बाधित होता है। इसके अलावा कार वाॅशिंग सेंटर में गाड़ियों की धुलाई से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर भरता है, जिससे क्षेत्रीय लोगों को दिक्कत होती है।
उपाध्यक्ष ने बताया कि जन सुनवाई के दौरान गोमती नगर, अलीगंज, जानकीपुरम, महानगर व आशियाना आदि क्षेत्र के कई ऐसे प्रकरण सामने आए। जहां आवंटियों ने आवासीय भू-उपयोग में अवैध रूप से सांचालित मोटर गैराज व कार स्पा से होने वाली परेशानी के सम्बंध में शिकायत करते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। इसे ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण की योजनाओं में अवैध रूप से संचालित मोटर वर्कशाॅप व कार वाॅशिंग सेंटर के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने के आदेश दिये गये हैं।
सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि उपाध्यक्ष महोदय के आदेशानुसार सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह प्रवर्तन टीम के साथ अपने क्षेत्र में भ्रमण करके ऐसे अवैध मोटर वर्कशाॅप को चिन्हित करते हुए इनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।
*खाली भूखण्डों से अवैध झुग्गी-झोपड़ी हटायी जाएंगी*
लखनऊ विकास प्राधिकरण की योजनाओं में खाली भूखण्डों पर अवैध रूप से बनी झुग्गी-झोपड़ी के खिलाफ भी अभियान चलेगा। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि जन सुनवाई के दौरान आवंटियों द्वारा घर के पास खाली भूखण्डों पर अवैध रूप से बनी झुग्गियों के खिलाफ लगातार शिकायत की जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए इनके खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।
जिसके लिए जोनल अधिकारियों के साथ ही अधिशासी अभियंताओं को भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्हें एक सप्ताह में स्थल पर कार्यवाही सुनिश्चित कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।