लखनऊ। बन्थरा बाजार में मंगलवार रात बेखौफ चोरों ने करीब आधा दर्जन दुकानों का शटर तोड़कर हजारों रूपए की नगदी व सामान पार कर दिया। जानकारी होने पर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही हरकत में आई पुलिस ने चोरों का पता लगाने के लिए डाॅग स्क्वायड दस्ता भी बुला लिया। पुलिस ने संदेह के आधार पर कस्बे से सटी नटबस्ती के तीन लोगो को हिरासत में ले लिया, लेकिन मौका पाते ही दो युवक पुुलिस को चकमा देकर भाग निकले। फिलहाल पुलिस ने पीड़ितो की तहरीर मिलने के बाद हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ करने के साथ ही चोरो का सुराग लगा रही है।
दुकानदारों को जुटता देख चोर वहां रखी छह हजार की नकदी लेकर वहां से भाग निकले –
बंथरा गांव निवासी नावेद की कानपुर रोड स्थित बंथरा बाजार में समीर मोबाइल शाप है। मंगलवार रात दुकान का ताला तोड़कर चोर उसके अन्दर दाखिल हुए तभी नावेद की आंख खुल गई और उसने षोर मचा दिया। षोर सुनकर अन्य दुकानदार भी दौड़ पड़े। दुकानदारों को जुटता देख चोर वहां रखी छह हजार की नकदी लेकर वहां से भाग निकले। बाद में अन्य दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकाने देखी तो अम्बरपुर निवासी सुकेष सविता के जनरल स्टोर, सोनू मोबाइल शाप, यादव जनरल स्टोर सहित आधा दर्जन दुकानों के शटर टूटे मिले। जिसमें से सुकेश, सोनू व नरेन्द्र की दुकानो से क्रमशः छह, दो व छह हजार रूपये की नकदी गायब मिली।
दुकानदारों ने आनन फानन वारदात की सुूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने रात में ही डागस्क्वाय को भी मौके पर बुलाया। छानबीन के दौरान अमित सिंह की दुकान से चला डाग पास में ही मौजूद नट बस्ती में धनीराम के घर जाकर रूक गया। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसके एक बेटे सहित पडोस में रहने वाले दो अन्य युवको को हिरासत में ले लिया। लेकिन बाद में दो युवक जीप से कूद कर भाग निकले।