टेनिस टूर्नामेंट में अद्विक जैन ने जीता प्रथम पुरस्कार

0
39

सीनियर वर्ग में अद्विक जैन छाए

Advertisement

जूनियर वर्ग में आरव मित्तल का जलवा

लखनऊ। वृंदावन कॉलोनी स्थित डीपीएस स्कूल के मैदान में भव्य टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट में कुल 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जो अपने खेल कौशल से दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे।

सीनियर वर्ग में अद्विक जैन ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। द्वितीय स्थान पर अभय पाल ने भी सराहनीय खेल दिखाया।

जूनियर वर्ग में आरव मित्तल ने पहला स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वहीं, रोहन रेड्डी ने द्वितीय और आदित्य शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस आयोजन का सफल संचालन उमाशंकर शर्मा एवं रामसागर राय स्मारक समिति के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, अधिवक्ता राजेश कुमार शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित करते हुए कहा, “इस प्रकार के आयोजनों से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है और नई ऊंचाइयों तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त होता है।

सचिव सुनीता शर्मा ने विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, पदक और ट्रॉफी देकर उनका हौसला बढ़ाया।

*खिलाड़ियों और परिवारजनों में खुशी का माहौल*

इस अवसर पर खिलाड़ियों और उनके परिवारजनों में उल्लास का माहौल देखा गया। दर्शकों ने विजेताओं की प्रतिभा और मेहनत की जमकर सराहना की।

*आयोजकों ने किया भविष्य के आयोजन का वादा*

आयोजन समिति ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, ताकि स्थानीय खेल प्रतिभाओं को अपने कौशल को निखारने और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का मौका मिल सके।

Previous articleजनसंख्या नियंत्रण कानून भारत के उज्जवल भविष्य की नींव : गोपाल राय
Next articleTB के प्रति भ्रांतियों को दूर करने में सशक्त माध्यम बनें सामुदायिक रेडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here