न्यूज। प्रदेश के एटा में पुलिस द्वारा सरकारी वकील की कथित पिटाई के विरोध में पूरे प्रदेश में वकीलों ने विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा है।
बार काउसिंल आफ इंडिया ने भी एससीएसटी न्यायालय के विशेष शासकीय अधिवक्ता राजेन्द्र शर्मा पर पुलिस कार्रवाई की घटना का संज्ञान लिया है। आरोप है कि पिछली 21 दिसम्बर को किसी मामले को लेकर पुलिस ने अधिवक्ता राजेन्द्र शर्मा के घर के किवाड़ तोड़कर उनके और परिजनों के साथ मारपीट की थी और परिवार के सात सदस्यों को जेल भेज दिया था।
आज प्रदेश बार कॉउंसिल के आवान पर पूरे प्रदेश में वकीलों ने न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंाी को संबोधित ज्ञापन दिया है और पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है। बार काउसिंल ने उच्च और उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीशों से से तत्काल कदम उठाने का अनुरोध भी किया है। वकीलों ने पुलिस बर्बरता के सबूत के रूप में वीडियो भेजे हैं।