लखनऊ। रविवार को आईएमए भवन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की नयी कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हो गया। इसमें अध्यक्ष पद के लिए डा. जीपी सिंह को विजयी घोषित किया गया, जब कि उपाध्यक्ष पद पर डा. विश्वजीत के साथ डा. मनोज अस्थाना, डा. एस सी श्रीवास्तव को चुना गया।
Advertisement
चुनाव में सयुक्त सचिव पद डा. अलीम को तथा डा. सरिता सिंह,डा. आर जे सिन्हा, डा. एके मिश्र का चयन किया गया। इसके अलावा सचिव पद पर डा. जेडी रावत को चुना गया। जब कि चुनाव में डा. विनीता मित्तल को वित्त सचिव पद के लिए निर्विरोध चुन लिया गया। चुनाव में डा. एच एस पाहवा को निर्विरोध सम्पादक चुना गया। इसके अलावा 15 सदस्यीय कार्यकारिणी का चयन किया गया। चुनाव परिणाम चुनाव अधिकारी डा. ए एम खान, डा. राकेश सिंह ने घोषणा की।
good efforts.God bless you