लखनऊ । राजधानी में रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरू किया गया, जिसका उद्घाटन चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण महानिदेशक डॉ. बद्री विशाल ने वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय से किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने कुछ बच्चों को पोलियो वैक्सीन की दो बूंद पिलाया। अफगानिस्तान और पाकिस्तान में पोलियो के केस पाये जाने के बाद यह सर्तकता बरती जा रही है।
महानिदेशक डॉ. बद्री विशाल ने बताया कि वर्ष 2014 से पोलियो मुक्त की श्रेणी में है, फिर भी हमारे पड़ोसी देशों में इसके केस मिले हैं। इस कारण सजग रहना जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत प्रत्येक 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। महानिदेशक ने कहा की प्रदेश में पोलियो का अंतिम केस 21 अप्रैल 2010 में पाया गया था। प्रयासों से भारत को 27 मार्च 2014 को पोलियो उन्मुक्त देश का दर्जा प्राप्त हुआ।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एपी चतुर्वेदी ने बताया कि पूरे प्रदेश में 0 से 5 वर्ष तक के लक्षित बच्चों की संख्या तीन करोड़ 40 लाख हैं, जिसके लिए पोलियो बूथों की संख्या 1 लाख 10 हजार, घर-घर टीमों की संख्या 68 हजार, मोबाइल टीमों की संख्या 17 सौ, ट्रांजिट टीमों की संख्या 65 सौ, सुपरवाइजरों की संख्या 23 हजार व वैक्सीनेटर की संख्या 3 लाख 30 हजार निर्धारित की गई है।
सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि सात जनवरी वर्ष 2020 तक पाकिस्तान में 128 और अफगानिस्तान में 28 पोलियो के केस मिले हैं, इसलिए हमें भी सावधान रहने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में वीरागंना अवंती बाई की चिकित्सा अधिक्षिका डॉ. लिली सिंह, एसीएमओ डॉ आरवी सिंह, डॉ. सईद अहमद, डॉ. अनूप श्रीवास्तव. डॉ. एके दीक्षित, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, डीपीएम सतीश यादव डब्ल्यूएचओ के डॉ. आशुतोष, यूनिसेफ एसएमनेट से कोऑर्डिनेटर सत्यवीर सिंह उपस्थित थे।
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.