लखनऊ। होटल लेवाना में अग्निकांड की घटना की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग राजधानी के निजी अस्पतालों के मानकों को जांचा जाएगा। मरीजों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फायर एनओसी के साथ अन्य मानकों को जांचा जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी के निजी अस्पतालों को नोटिस जारी किया है। इसमें आग से बचाव के इंतजामों पर रिपोर्ट तलब की है। फायर विभाग की एनओसी भी मांगी है। राजधानी में छोटे बड़े लगभग 1189 निजी अस्पताल सीएमओ कार्यालय में पंजीकृत हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि सभी अस्पतालों को तत्काल नोटिस भेज दी गई है। निजी अस्पतालों से फायर विभाग की एनओसी मांगी गयी है। उसकी पूरी रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। इसके अलावा अस्पताल में बाहर आने के रास्ते, आग से बचाव के उपाए की जानकारी आदि भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि मरीजों की जान से खिलवाड़ कर इलाज करने वाले अस्पतालों पर सख्त कार्यवाही करेगा। मानक के खिलाफ जो भी अस्पताल मिलेंगे, सभी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।